दशहरा चल समारोह की झांकी, अखाड़े और कला का प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार बांटे शिवसेना ने

दशहरा चल समारोह की झांकी, अखाड़े और कला का प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार बांटे शिवसेना ने


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024

सागरः शिवसेना संगठन के तत्वाधान में दशहरा पर हुई मार्शल आर्ट कला अखाड़ा श्री नवदुर्गा झांकी प्रतियोगिता के पुरुस्कारो का वितरण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें 30 काली कमेटी, 11 अखाडा मंडल सहित उत्कृष्ट कार्य के लिए 65 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि गौ पीठाधीश्वर महंत पंडित विपिन बिहारी महाराज, महंत केशवगिरी महाराज, संभाग धर्माधिकारी प. बृजेश जी महाराज, धर्माधिकारी प. भगवत कृष्ण शास्त्री, पुजारी पुरोहित संघ के संभाग अध्यक्ष पं. राजेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष पं. शिव प्रसाद तिवारी ने वैदिक मंत्रोचारण विधि से स्वस्तिवाचन कराया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर संगीता सुशील तिवारी, पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव,युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प. भरत तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, सी.एस.पी. यश बिजोरिया, डी.एस.पी.ट्रैफिक मयंक चौहान, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,पार्षद नरेश यादव थे। समारोह के दौरान अखाड़ा के कलाकारों ने शस्त्र कला में हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया। वही मलखम्ब के नौनिहाल बालको के प्रदर्शन को सभी ने सराहा  पुरुस्कृत किये गये ।

इनको मिला पुरस्कार

अखाड़़ो में श्री राम अखाडा बड़कुआं उस्ताद महेंद्र ठाकुर, श्री सत्यगुरु व्यायाम शाला उस्ताद राजकुमार प्रजापति राजीव नगर वार्ड, श्री हरदौल अखाडा पांडा जी राजीव नगर वार्ड, श्री हरदोल अखाड़ा मुहाल नं. 14 सदर उस्ताद आनंद अहीर, श्री बम शंकर लेझम अखाड़ा दयानंद वार्ड उस्ताद गुड्डा सैनी शामिल थे। पुरुस्कृत  काली कमेटी में कांधे वाली काली पुरव्याऊ, भैयाजी वेद काली कमिटी मोहन नगर वार्ड, श्री नवदुर्गा जाग्रति काली कमेटी राहतगढ बस स्टैंड, श्री जय दुर्गे नवयुवक काली कमेटी माता मड़िया, श्री नीलकमल काली कमेटी ऱाधा तिराहा, श्री शुभ सफेद कमल काली कमेटी बाहुबली कॉलोनी,माँ वैष्णो देवी काली कमेटी कछियाना, सराफा काली कमिटी बड़ा बाजार, माँ काली भगवती कमिटी नगर सुंदरी राजीव नगर वार्ड, श्री महाकाली महोत्सव समिति मुहाल न.13 सदर, नव युवक बाल्मीकि श्री दुर्गा समिति मढिया बिट्ठल नगर, नव दुर्गा काली कमेटी रविशंकर वार्ड, श्री हरदौल काली कमेटी मुहाल नंबर 14 , श्वेत कमल काली कमेटी गुजरती बाजार, स्वर्ण कमल काली सिंधी कॉलोनी, श्री श्याम पाल मलखम्ब खेल विभाग, श्री करन शहनाई बादल धमाल पार्टी भाग्योदय रोड, नौशाद ब्रास बैंड धमाल पार्टी वल्लभ नगर, नंदनी धमाल पार्टी राहतगढ़ बस स्टेण्ड, न्यू स्टार धमाल पार्टी मकरोनिया आदि शामिल थे। पुलिस विभाग की दशहरा चल समारोह पर दी गई सेवाओं के लिए ऐ.एस.पी. लोकेश सिन्हा, सी.एस.पी. यश बिजोरिया, डी.एस.पी. मयंक चौहान, मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन, थाना प्रभारी मनीष सिंघल, सूबेदार विनायक सोनी, सूबेदार हेमंत पटेल, केंद्रीय जेल सब इंस्पेक्टर श्रीराम कुड़ेरिया, सब इंस्पेक्टर नीरज जैन, सुब इंस्पेक्टर कमल किशोर मौर्य, सब इंस्पेक्टर टेकराम धुर्वे, सब इंस्पेक्टर लखन डाबर, सब इंस्पेक्टर ललित बेदी, प्रधान आरक्षक जानकी मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुनील, प्रधान आरक्षक नरेश, प्रधान आरक्षक आशाराम, आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक लखन गन्धर्व, आरक्षक लखन प्रजापति, आरक्षक विनय कुमार, आरक्षक अरविन्द, आरक्षक नीलेश, बी.एम्.सी. में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ड़ॉ. उमेश पटेल, डॉ राजेश जैन , डॉ. राग्वेंद्र चौबे, डॉ. सुरेशचन्द्र रावत, डॉ. सुमित रावत, समाजसेवी सुरेश मोहनानी, सुनील मनवानी, चम्पक भाई, शास्कीय अधिवक्ता दीपक पौराणिक, लकी सराफ (सिंहस्थ गरबा),जस्सी सरदार, राहुल चौबे युवक कांग्रेस, कमल जैन होजरी, शुभम राय, कमलेश तिवारी, प्रमोद जैन, मुन्ना राठौरिया, गौरक्षा दल,शिखर कोठिया, दयाराम सिकरवार, गीतकार यश गोदरे, कवि आदर्श दुबे, फिल्म डायरेक्ट राजेश मनवानी ,विश्व हिन्दू परिषद् संगठन मंत्री अनुज परिहार, संदीप नगाइच, डॉ.रामचंद्र शर्मा, देव व्रत शुक्ल, रमन तिवारी, रामसेवक तिवारी ,अजीम डी.डी.एस. सहित 65 लोगों को उल्लेखनीय कार्य के लिए अतिथियों ने सम्मानित किया। अपने संबोधन में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने अखाड़ों को बुंदेलखंड की संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि पप्पु तिवारी जी का यह आयोजन अखाड़ों के नव जवानों को प्रोत्साहित करता है,

इस समारोह में सम्मानित हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा व सुरक्षा में लगी रहती है और इस सेवा का  सम्मान कम ही जगह देखने को मिलता है पप्पु तिवारी जी के द्वारा किया गया पुलिस का सम्मान अनुकरणी है। ऐसे सम्मान से पुलिसकर्मियों को सेवा करने का जज्बा बढ़ता है कार्यक्रम के आयोजक शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड की अखाड़ा प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने संगठन गत 24 वर्षो से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी चिकित्सक, गौ सेवक, रक्तदाता व समाज सेवी प्रतिभाओं का भी संगठन ने इस वर्ष सम्मान किया है प्रदेश सरकार को मार्शल आर्ट अखाडा कला को राज्य खेल का दर्जा देना चाहिए इसके लिए हम प्रयासरत होकर सरकार से मांग करते आ रहे है । 

 संचालन हेमराज आलू, विवेक पटेल ने किया । आभार शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी, विकास यादव, सचिन जैन आदि ने माना । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश मनवानी शिवशंकर दुबे, विमल जैन, विकास बेलापुरकर,रमन तिवारी, देव व्रत शुक्ला, यश साहू, सुमित भार्गव, आदि जैन, महेश साहू, आशुतोष तिवारी, अजय बुंदेला, राम ठाकुर, अजित जैन, आदिश जैन, राधे राय, गजेंद्र तिवारी, लालचंद मेठवानी,मयंक रजक,राहुल बिट्ठल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                     

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive