Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियो का जिला कांग्रेस कमेटी किया सम्मान

प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियो का जिला कांग्रेस कमेटी किया सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 16 नवंबर ,2024

सागर: जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर शहर एवं ग्रामीण की संयुक्त बैठक में जिला चिकित्सालय के बी एम सी में विलय, बिजली बिभाग द्वारा जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीतू पटवारी द्वारा नवगठित कार्यकारिणी में सागर जिले के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किए जाने पर पदाधिकारियो का शाल श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया, जिसमे प्रदेश महामंत्री के रूप में पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, चंद्र प्रताप सिंह बुंदेला गुड्डू राजा, रेखा चौधरी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व विधायक सुनील जैन सम्मान समारोह में शामिल हुए। एनएसयूआई के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारी शाहरुख खान चक्रेश रोहित  सहित डाँ दिनेश पटेरिया को नीमा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद द्वारा संपूर्ण जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से सम्मान किया। सम्मान समारोह के बाद नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों ने कांग्रेस जनों के साथ डाँ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, एवं डाँ गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग की

इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन सागर से जिला चिकित्सालय को समाप्त करना चाहती है, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपने उपक्रमों का ही रखरखाव नहीं कर पा रहे हैं नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त हो गई है ऐसी स्थिति में जिला चिकित्सालय को समाप्त करना न्याय संगत नहीं है, हम इसका विरोध करते हैं।जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेंगी ।बैठक का संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।


ये हुए शामिल 

इस अवसर पर पं त्रिलोकी नाथ कटारे  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित अवधेश तोमर शैलेंद्र  तोमर, रमाकांत यादव,  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, माधवी चौधरी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, रवि सोनी, किरण सोनी, मीरा अहिरवार,रजिया खान रेखा सोनी, प्रदीप पांडे कमलेश तिवारी, महेश अहिरवार,  जय रैकवार, उपेंद्र दुबे,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी,समीर खान, दामोदर कोरी,पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी,रिचा सिंह गौड, चंद्रप्रभा दुबे, दीनदयाल तिवारी, जय रैकवार,पप्पू गोस्वामी, नरेन्द मिश्रा, अशोक नागवानी, मुन्ना प्रजापति, कुंजी लड़िया, आदिल राइन, गंगाराम चौधरी,रूपनारायण  यादव,भैयन पटेल,प्रिंस राजाश्री दास रैकवार पवन जाटव दुलीचंद सकवार, राजेश कोरी, बाबू मछंदर  सुरेश तिवारी, अजीम खान,लल्ला यादव, द्वारका चौधरी वीरेंद्र महावते प्रियंकर तिवारी, मीना पवन पटेल, मोतीलाल अहिरवार, विक्रांत गोलन्दाज , मीरा अहिरवार, रामकुमार सोनवार, मुदित वैद्य, सौरभ खटीक, राहुल खटीक नारायण प्रसाद कोरी, मोतीलाल अहिरवार,मूवीन राइन, फरीद खान चंचल तिवारी अंबर खत्री आदित्य परिहार मुदित वैद्य अरविंद मछंदर , सुरेश तिवारी विनोद कोरी शंकर लाल माते, नदीम खान आमिर खान सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.गोपाल कृष्ण आजाद की धर्मपत्नी श्रीमती जानकी गुप्ता,एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राजोरिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव के बड़े भाई संतोष यादव, शालू खान  के पिताजी एवं सुरेंद्र शर्मा छापू के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई ।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive