गौ सेवा जीवन का सबसे बड़ा कार्य: मंत्री गोविंद राजपूत
▪️गोवर्धन पूजा में दिवारी गाकर जमकर थिरके मंत्री गोविंद राजपूत
तीनबत्ती न्यूज : 02 नवंबर 2024
सागर : गौ सेवा का कार्य जीवन का सबसे बड़ा कार्य होता हैं। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति सागर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में आचार्य विद्या सागर गौसंवर्धन केंद्र गौशाला रतौना में व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया, विधायक शैलेंद्र जैन, संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री सहित गौशाला समिति के सदस्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि गौशाला का कार्य समाज सेवा का कार्य होता है और जो समाज इस कार्य को करता है वह अवश्य आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा का कार्य जीवन का सबसे बड़ा दान का कार्य होता है इसलिए हम सबको गौ सेवा अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में आज गोवर्धन पूजा सभी गौशालाओं में की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले मेरी मां भी अपने गांव में गोवर्धन बनाकर उनकी पूजा करती थी और हम सभी लोग भी गोवर्धन जी की पूजा करते थे और आज भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौ माता का हर एक अंग में भगवान का वास होता है। उन्होंने कहा कि गौ माता का गोबर गोमूत्र में भी भगवान का वास होता है। इसलिए किसी भी पूजा में गोबर गोमूत्र का सर्वप्रथम प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार लगातार सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता कराकर संस्कृति का विकाश एवं संरक्षण कर रही है। इसी प्रकार से दशहरा पर शस्त्र पूजा प्रारंभ कराई गई है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आचार्य विद्यासागर भगवान थे उनके चरण जहां पड़े हैं वहां का उद्धार होता रहा है। उन्होंने कहा कि आचार्य विद्यासागर जी ने सागर के लिए बहुत कुछ दिया है आज हमें उनके पद चिन्ह पर चलकर सागर के विकास के संबंध में आगे बढ़ना होगा। इस गौशाला में जो भी कमी होगी उसको पूरा किया जाएगा और अभी गौशाला सदस्यों द्वारा बताया गया कि यहां पर पानी की कुछ समस्या है उसको तत्काल दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि भगवान श्री कृष्णा ने वृंदावन को पानी से बचाने के लिए एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था और पूरे वृंदावन को पानी के प्रकोप से बचा लिया था। इसी प्रकार आज गोवर्धन पूजा कर हम सब धार्मिक कार्य कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि आज इस गौशाला में आकर लगता है कि गौशाला संचालन समिति द्वारा गोवंश को सहेजकर उनका संरक्षण कर उनको समर्थ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार गोवंश को बचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि वह पूजा संस्कृति, सभ्यता का परिचायक होती है। इसलिए हमें गौ पूजा अवश्य करना चाहिए।आज हम सब संकल्प लें कि गौ रक्षा कर उनके संवर्धन संरक्षण का कार्य करेंगे और गौ माता को असहाय नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा करने का जो निर्णय लिया है वह भूतपूर्व है और इस पूजा करने से हमें अपनी सभ्यता संस्कृति का अनुभव प्राप्त होता है।
गोवर्धन पूजा में दिवारी गाकर जमकर थिरके मंत्री श्री राजपूत
___________
देखे : जमकर थिरके मंत्री गोविंद राजपूत
__________
आचार्य विद्यासागर गौशाला पहुंचकर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने गोवर्धन पूजा करने के उपरांत दिवारी गाकर जमकर थिरके और उन्होंने दिवारी भी गाई।दिवारी गाने में मंत्री श्री राजपूत का साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने दिया ।विधायक श्री शैलेंद्र जैन भी मंत्री श्री राजपूत के साथ जमकर दिवारी गाते हुए जमकर थिरके।
मंत्री श्री राजपूत ने आचार्य विद्यासागर गौशाला पहुंचकर गोवर्धन पूजा की एवं गौ माता को लौकी, चारा, घास अन्य सामग्री खिलकर गौ माता की पूजा की।
इनका का हुआ सम्मान
इस अवसर पर कोरोना काल में रेड क्रॉस में सहयोग करने वाले सौरभ घड़ी, आनंद स्टील, सुरेंद्र मालथौन ,देवेंद्र जेना , बी सी जैन एवं डॉक्टर शीला यादव का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महेश जैन बिलहरा, वीरेंद्र जैन मालथौन,संतोष जैन घड़ी, सौरव जैन घड़ी, श्री सुनील जैन , प्रदीप रंधेलिया, अजीत समैया, श्री राजेश जैन, मुकेश जैन ढाना, नवीन जैन सहित अन्य गौ संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे।
_________________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें