Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था लागू कर नक्शा प्रक्रिया को सरलीकरण करे सरकार : अभीदीप जड़िया, अध्यक्ष इंजीनियर फोरम

सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था लागू कर नक्शा प्रक्रिया को सरलीकरण करे सरकार : अभीदीप जड़िया, अध्यक्ष इंजीनियर फोरम 


तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर ,2024

सागर : इंजीनियर ग्रुप फोरम  के अध्यक्ष अभिदीप जड़िया ने नक्शा पास कराने और नामांतरण प्रक्रिया को लेकर सरकार से सरलीकरण करने की मांग की है। इंजिनियर फोरम ने आज मीडिया से इस संबंध मूर्च्छा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो व्यवस्था सागर सहित जिले में लागू है । उसके कारण आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसी भी व्यक्ति के लिए स्वयं का मकान बनाना बड़ा सपना होता है जिसके लिए कई प्रकार की प्रक्रियाओं का पालन अनिवार्य है।  जिसमें एक प्रक्रिया नक्शा पास कराना भी शामिल है। नक्शा पास करने में जो व्यवस्था है उसमें एक बड़ी विसंगति आ रही है किसी कारण वश संबंधित निकाय में यह प्रक्रिया महीने लटकी रहती है । जिससे आम लोगों को खासी परेशानी होती है ।इसके साथ नामांतरण को लेकर भी लोग परेशान होते है साथ ही  टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के नियम को भी लेकर समस्या होती है। 

शासन को राजस्व की हानि

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लोन लेकर मकान का निर्माण कराना चाहता है उसे इन समस्याओं के कारण खासी परेशानी होती है । शासन को राजस्व की हानि भी देखने मिल रही है एवं अवैध कॉलोनी के निर्माण के चलते भी परेशानी होती है । अतः इंजीनियरिंग फोरम सागर की ओर से मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय और  जिले के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से अनुरोध करता है कि जनहित इन समस्यायो के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए। जिसमें 30 दिन के अंदर संबंधित प्रक्रियाओं से जुड़ी हुई दस्तावेजी कार्यवाही को पूर्ण  कर आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि इस कारण सागर में करीब 200 करोड़ के काम रुके पढ़े है। वैध कालोनी के दस्तावेज आदि सही है तो काम जल्दी होना चाहिए। ऑनलाइन प्रक्रिया होने का वावजूद देरी हो रही है। स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन से चर्चा की है। 

ये रहे मोजूद

इस मौके पर अध्यक्ष इंजीनियर अभिदीप जडिया इंजीनियर संजीव चौरासिया,  इंजीनियर राजीव चौरासिया ,इंजीनियर राजेश सोनी , इंजीनियर राजेश शर्मा इंजीनियर अंकुर नायक , इंजीनियर प्रसूक सांधेलिया , इंजीनियर संजीव जैन इंजीनियर गोपाल जडिया आदि मोजूद रहे। 


यह भी पढ़े पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive