www.richhariyagroup.com

राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिलेवासियों का कराएं स्वास्थ्य परीक्षण ▪️ बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा : प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️ स्व हरभजन सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि: विधायक प्रदीप लारिया और महापौर संगीता तिवारी के निवास पर पहुंचे

राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिलेवासियों का कराएं स्वास्थ्य परीक्षण

▪️ बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा : प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल

▪️ स्व हरभजन सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि: विधायक प्रदीप लारिया और महापौर संगीता तिवारी के निवास पर पहुंचे


तीनबत्ती न्यूज : :06 नवम्बर 2024

सागर : सागर के संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिले वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। राइट टू हेल्थ के साथ-साथ राइट टू स्क्रीनिंग पर भी ज़ोर दें जिससे कि संपूर्ण जिले वासियों की हेल्थ प्रोफाइलिंग की जा सके। आईपीएचएस- 12 (इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स -12) के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की कमी जल्द पूरी होगी।

साथ ही जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर के बाद डॉक्टरों की कमी भी पूरी होगी तथा अन्य विभाग भी शुरू होंगे। इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में गैप एनालिसिस करें जिससे अस्पताल के अंडर यूटिलाइजेशन से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया जा सके। उक्त निर्देश उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में दिए।

उर्वरक खाद का रखे ध्यान

उन्होंने कहा कि खाद , उर्वरक के वितरण में किसान भाइयों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। सागर का बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की बात कही। सागर से भोपाल फोरलेन सड़क का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा यहां 2100 करोड़ रुपए की लागत से सागर दमोह फोरलेन भी बनेगा।उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के पश्चात सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ कराएं तथा तिली चौराहा- गिरधारीपुरम रोड का काम भी शीघ्र शुरू कराएं।

ये हुए शामिल 

इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक गण  शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया,  बृज बिहारी पटेरिया, वीरेंद्र सिंह लंबरदार, श्रीमती निर्मला सप्रे , महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत , गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवेंद्र सिंह ठाकुर , श्री हरिराम सिंह ठाकुर , कलेक्टर  संदीप जी आर , पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, डीएफओ  महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्य , सभी विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

पीएम आवास पूरे करे

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत बनने वाले आवास का कार्य पूर्ण करें एवं आवंटन होने के पश्चात लोकार्पण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले की जिन विधानसभा क्षेत्रों के व्यक्तियों के नाम आवास सूची से छूटे हुए हैं उनका पुनः परीक्षण कराएं और मैपिंग की कार्रवाई शुरू करें जिससे कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को भी शीघ्रता से आवास प्रदान किया जा सके।

 उन्होंने नल जल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के तत्काल बाद सड़कों का रेस्टोरेशन पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए एवं पानी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य शीघ्रता से पूरे करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1792 ग्रामों 331958 परिवारों को पानी प्रदान किया जाना है। उन्होंने जल निगम के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में किया जावे जिससे कि समय पर शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा सके और सिंचाई भी की जा सके।

प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर जिले में जो भी कार्य चल रहे हैं वे समय सीमा में किए जाएं और जो कार्य स्वीकृत हुए हैं उनका डीपीआर तैयार करें और विभाग को प्रेषित करें, जिससे कि राशि स्वीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा सके।

बाईपास का निर्माण कार्य जल्दी शुरू होगा

उन्होंने निर्देश दिए कि सागर जिले की बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का वर्क आर्डर जारी होने के साथ ही शीघ्रता से कार्य पूर्ण किया जाए। 2100 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सागर दमोह फोरलेन के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि वर्क आर्डर जारी होते ही कार्य प्रारंभ करें और भू अर्जन के कार्य भी शुरू करें। सागर भोपाल फोरलेन सड़क के संबंध में निर्देश दिए कि बेलखेड़ी सड़क से ग्यारसपुर विदिशा रायसेन होते हुए जो फोरलेन सड़क बन रही है, उसे बेरखेड़ी सड़क से सागर तक जोड़ा जाए।

मर्जर से डाक्टरों की कमी पूरी होगी

प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि तिलीमाफी में बन रहे छात्रावास का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें जिससे कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में बने छात्रावासों के स्थान पर अस्पताल का विस्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्जर होने के बाद डॉक्टर की कमी पूरी होगी एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की परेशानी भी खत्म होगी। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए जो भी वित्तीय आवश्यकता है उसका एक विस्तृत प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे सभी कार्य समय सीमा में कराये जा सकें।

प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने जिले में खाद, उर्वरक के वितरण के संबंध में भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की खाद और उर्वरक के वितरण के दौरान किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी वितरण केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि रबी फसल के दौरान किसान भाइयों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध रहे इसके लिए भी लगातार कार्य करें और जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं उन्हें तत्काल बदला जाये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना प्रारंभ की है , उसमें जिले के सभी 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों की आयुष्मान कार्ड समय सीमा में बनाएं । सभी नगरीय निकायों , पंचायत स्तर पर शिवरों का आयोजन करें।

विधायक लारिया के निवास पर आयोजित स्नेहभोज में शामिल हुये प्रभारी मंत्री


जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज नरयावली विधायक.प्रदीप लारिया के रजाखेड़ी स्थित निज निवास पर आयोजित स्नेहभोज में शामिल हुये।प्रभारी मंत्री शुक्ल ने विधायक लारिया, भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ रूचिकर भोज किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विधायक लारिया ने दीपावली के पुनीत सुअवसर पर सहभोज आयोजित किया। ऐसे आयोजन से सामाजिक सद्भाव, परस्पर प्रीतिभाव में बढ़ोत्तरी और संगठन मजबूत होता है। मुझे पार्टी परिवार के साथ इस आयोजन में सहभागी होने पर अत्यंत हर्ष हो रहा है।

इस अवसर पर विधायक लारिया ने प्रभारी मंत्री शुक्ल से क्षेत्र के नपा मकरोनिया के स्थाई पेयजल संसाधनों के लिए 50 करोड़ की राशि स्वीकृत कराने,मकरोनिया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर अस्पताल उन्नयन कराने अथवा मकरोनिया में जिला चिकित्सालय स्वीकृत कराने,नपा कर्रापुर के उप स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन कराने, मकरोनिया फ्लाई ओवर निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराने सहित अन्य आवश्यक विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान कराने की मांग की।

महापौर निवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री विकास संबंधी कार्यों पर हुई चर्चा


डिप्टी सीएम और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल आज जिला योजना समिति की बैठक के बाद नहीं निगम सागर की महापौर संगीता  सुशील तिवारी के निवास पर पहुंचे। उनके साथ जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और विधायक बृज बिहारी पटेरिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर महापौर सुशील तिवारी, बीजेपी नेता सुशील तिवारी और रिश्नाक और सूर्यांश तिवारी ने स्वागत किया। इस मौके पर महापौर और महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने सागर शहर से जुड़े विकास संबंधी विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और सरकार की मंशा के अनुरूप  उपमुख्यमंत्री मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के प्रभार से सागर जिले के विकास को गति मिल रही है। हम सभी मिलकर विकास करेंगेlइस दौरान पार्षद विनोद तिवारी, राजकुमार पटेल, नरेश यादव , अर्पित पांडेय,  नेवी जैन अंशुल सिंह परिहार, नवीन भट्ट, संतोष दुबे सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

स्व हरभजन सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि 

उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री हरनाम सिंह राठौर जी के भाई  एवं पूर्व विधायक बंडा श्री हरवंश सिंह राठौर के चाचा श्री हरभजन सिंह राठौर के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की ।


इस मौके पर  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, जिप अध्यक्ष हीरासिंह सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive