www.richhariyagroup.com

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले : ऐसे लोगों को पार्टी स्वीकार करे या नहीं करे में स्वीकार नहीं करूंगा, जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले : ऐसे लोगों को पार्टी स्वीकार करे या नहीं करे में स्वीकार नहीं करूंगा, जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए



तीनबत्ती न्यूज : 10 नवंबर ,2024
सागर । पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह एक बार फिर अपने  चर्चाओं में है। सागर में पूर्व मंत्री के मुख्य आथित्य में हो रहे दीपावली मिलन आयोजनों से राजनेतिक गर्माहट बनी है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री राजनेतिक विरोधियों पर निशाना भी साध रहे है। अभी तक के तीन मिलन आयोजनों में जनता भी खूब उमड़ी है। इससे समर्थकों में उत्साह भी बढ़ा हुआ है। 
शनिवार रात एक दीपावली मिलन कार्यक्रम में उन्होंने बगैर नाम लिए इशारों में कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोई कहे कि हम ऐसे लोगों को स्वीकार कर लें पार्टी में, तो पार्टी करे या न करें, पर मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा। उनके इस बयान का वीडियो सामने आते ही  राजनीति में हलचल बड़ी है। लोग इस बयान के कई मायने निकाल रहे हैं।

_________________

देखे: पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने साधा विरोधियों पर निशाना

________________

सागर के मोतीनगर स्थित आदर्श गार्डन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह पहुंचे। पूर्व मंत्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कितना अत्याचार करते थे। क्या-क्या नहीं होता था। लेकिन कार्यकर्ता हमारे साथ लड़ने, मरने के लिए जेल जाने के लिए, फर्जी केसों के लिए तैयार रहता था।

इसका मतबल ये नहीं कि हमें सुरखी से चुनाव लड़ना है

आज वो कार्यकर्ता हमारे पास आता है तो क्या हम कह दें कि तुम सुरखी विधानसभा के हो। इसलिए मेरे पास मत आओ। क्या इतनी मानवता, नैतिकता हमारे पास नहीं हाना चाहिए कि वह हमारे पास आता है तो हम उसका काम कर पाए या न कर पाए। लेकिन उससे चाय की तो पूछ ही सकते हैं। इसका मतलब यह थोड़ी हो गया कि हमें सुरखी विधानसभा से चुनाव लड़ना है। में जहा से अभी चुनाव लड़ूंगा खुलकर ऐलान करके लड़ूंगा। चाहे सागर की बात हो या सुरखी की।



एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प सामाजिक एकता व समरसता से ही संभव
उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारी पार्टी भाजपा का “एक भारत-श्रेष्ठ भारत“ का संकल्प एकता व सामाजिक समरसता से ही पूरा हो सकता है। यह दीपावली मिलन समारोह एकता व समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण है।  कार्तिक के शुभ मास हमारी संस्कृति का त्यौहारों से भरा महीना जिसमें हम सभी पारिवारिक वातावरण में अपनों से मेल-मुलाकात और संवाद करते हैं।

दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष, भाजपा नेता महेश साहू और भूपेंद्र भैया फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गोपाष्टमी की संध्या बेला पर आयोजित दीपावली मिलन समारोह का आरंभ पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा गौपूजन से हुआ। भव्य आतिशबाजी और जबलपुर से आए पैशन म्यूजिकल ग्रुप की शानदार आर्केस्ट्रा प्रस्तुति के बाद पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का आध्यात्मिकता से भरा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने वाला उद्बोधन हुआ। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सत्य,धर्म, दान, गौ सेवा, स्वच्छता जैसे सद्गुणों की महिमा वाले दीपावली त्यौहार का हमारी संस्कृति में धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टियों से सर्वाधिक महत्व है। धनतेरस से ग्यारस तक चलने वाले इस पर्व पर लोग हजारों किलोमीटर की यात्रा करके अपनों के बीच अपनी जड़ों की ओर वापस लौटते हैं। उन्होंने कहा कि हममें से सभी के कार्यक्षेत्र अलग अलग हैं लेकिन दीपावली के दौरान ऐसे समारोहों के माध्यम से संघर्ष और जीवन यात्रा के अनेक सहयोगियों से मिलना जुलना संभव हो पाता है। इसलिए ऐसे पारिवारिक मिलन के कार्यक्रमों को राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए।


पीएम के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण

उन्होंने कहा कि यही हमारे सनातन हिंदू धर्म संस्कृति की विशेषता है जिसके संरक्षण, संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहे हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति का दुनिया में कोई जोड़ और तोड़ नहीं है। दुनिया में जो एक बार हिंदू धर्म अपना लेता है वह सदा के लिए इसका दीवाना हो जाता है। दुनिया आज हिंदू धर्म के पीछे भाग रही है। हिमालय, उत्तराखंड और देश के दूसरे पहाड़ों कंदराओं में विदेशों के लोग भगवान का ध्यान और भजन करते मिल जाते हैं। दूसरी तरफ हमारे ही देश में वामपंथी विचारधाराओं से जुड़े कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी ही धर्म संस्कृति के विरुद्ध काम करते हैं। ऐसी धर्म विरोधी विचारधारा को आज वैश्विक स्तर पर नकार दिया गया है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जीवन में दुख तकलीफ़ आती है तो इसका एक ही अर्थ है कि भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण के साथ रहते हुए पांडव भी अनेक संघर्षों और दुखों से गुजरे, लेकिन ऐसी परीक्षाओं के उपरांत भगवान श्री कृष्ण ने उनको राज सिंहासन पर पहुंचा दिया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने त्रेता और द्वापर युग के अनेक पौराणिक आख्यान सुना कर कहा कि ऐसे प्रसंग मन को शांति और जीवन को दिशा देते हैं। हमारे धार्मिक मूल्यों और संस्कृति में जीवन को समग्रता प्रदान करने योग्य सभी कुछ है।


पार्टी तय करती है व्यक्ति नहीं

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एकता ही पार्टी को आगे बढ़ा सकती है। जो लोग पार्टी में गुटबाजी करते हैं वे पार्टी को नुक्सान पहुंचाने वाले लोग हैं। पार्टी पर गहन आस्था और विश्वास होना चाहिए। पार्टी को जो तय करना होगा जब करना होगा पार्टी तय करती है। परिवार का भाव रखने वाली देश की इकलौती पार्टी भाजपा ही है। सभी कार्यकर्ताओं को परिवार के भाव से ही कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांडव सिर्फ 5 थे लेकिन एक थे। कौरवों के साथ महारथियों की सेनाएं थीं लेकिन सब में आपसी मतभेद थे इसलिए पांडव जीते और कौरव हार गए। हम सभी को पांडवों की तरह एक होकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने पार्टी को खड़ा करने के अपने 45 वर्षों के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए संस्मरण सुनाए और कार्यकर्ताओं को धैर्य और संबल दिया। उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के पार्टी के लिए सर्वस्व देने के विचार पर जोर दिया।


ये हुए शामिल 

कार्यक्रम को पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह व महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन राजेश पंडित ने किया। अनेक सामाजिक संगठनों, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, विनोद गुरु,अनुराग प्यासी, पार्षदगण विनोद तिवारी, नरेश यादव, कन्हई पटेल, राजकुमार पटेल, प्रहलाद पटेल, अनीता रामू ठेकेदार, शैलेंद्र ठाकुर, सूरज घोषी, रामू ठेकेदार, अमन चौरसिया, सोमेश जड़िया, लक्ष्मण सिंह,नवीन भट्ट, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, अर्पित पांडे, सुनील भदौरिया,दीपक पौराणिक, विनोद प्रजापति, गिरधारी लाल साहू, धर्मेंद्र सोनी, अशोक साहू, सुंदरलाल बचकईयां, रमेश मुन्ना रावत, पप्पू तिवारी शिवसेना, रामकुमार साहू, अजय तिवारी देवलचोरी, अजय लंबरदार, मनोज शुक्ला, एडवोकेट संदीप सोनी, राजीव सोनी, विजय पटेल, रामरतन रावत, पुनीत दुबे, राजीव तिवारी, राजू तिवारी, बाटू दुबे, शुभम घोषी, प्रदीप पांडे, मुन्ना खान, नासिर मकरानी, बसंत सोनी, श्यामजी दुबे, शरद जैन, नरेश सोनी, विकास बेलापुरकर, यशवंत करोसिया, संदीप साहू, मुकेश साहू, आदित्य सिंह, अनिल जैन नैनधरा, कमल जैन चैनपुरा, अतुल नेमा, संजीव पांडे डक्कू, नीलेश पांडे, उमेश यादव, संतोष दुबे, रेशु ठाकुर, साहू समाज के अध्यक्ष संतोष साहू, निकेश गुप्ता, राहुल साहू, राजकुमार जैन,सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive