कर वसूली में लापरवाही : एक करसंग्राहक निलंबित और 33 की वेतन-वृद्धि रोकने शोकाज नोटिस जारी किए निगम कमिश्नर ने
तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024
सागर: नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने मंगलवार को नगर निगम के राजस्व विभाग की बैठक लेकर वसूली कार्य की समीक्षा बैठक ली जिसमें वसूली कार्य में लापरवाही बरतते पाए जाने पर उन्होंने एक कर संग्राहक आनंद केसरवानी को निलंबित करने एवं 33 कर संग्राहकों की कम वसूली पाए जाने पर वेतन-वृद्धि रोकने हेतु शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निगम के समस्त करसंग्राहक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तेजी से वसूली कार्य करें क्योंकि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति के नजदीक होने के कारण बकाया करों की वसूली पर विशेष ध्यान दें । उन्होंने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक बकाया कर की वसूली सुनिश्चित की जाए ताकि निगम के राजस्व में बढ़ोत्तरी हो।
बैठक में उन्होंने कहा कि वसूली कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी इसलिए बकाया करों की वसूली का कार्य समय पर पूरा होना चाहिए ताकि निगम को वित्तीय परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने समस्त कर संग्राहकों को हिदायत देते हुए कहा कि जो कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि कर संग्राहक नियमित रूप से अपने वार्डों में बकाया करदाताओं से संपर्क स्थापित करें तथा करदाताओं को वसूली प्रक्रिया के बारे में जागरुक करें। उन्होंने कहा कि जो भी करदाता समय पर करों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी करने की कार्रवाई करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें