www.richhariyagroup.com

नरयावली विधानसभा का खेल महोत्सव 28 नवंबर से : विधायक प्रदीप लारिया ने ली समन्वय बैठक

नरयावली विधानसभा का खेल महोत्सव 28 नवंबर से : विधायक प्रदीप लारिया ने ली समन्वय बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर ,2024

सागर: नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव का कई वर्षों से आयोजित करते आ रहे हैं।इसी श्रृंखला में आगामी 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय खेल महोत्सव की विधानसभा स्तरीय वृहद समन्वय बैठक विधायक लारिया के मुख्य आतिथ्य में गणेश एंजोरा हाल, रजाखेड़ी में आयोजित की गई।

खेल प्रतिभा निखारने का माध्यम : विधायक

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक लारिया ने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों की खेल प्रतिभाओं को निखारने,उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेरे द्वारा अनेकांत वर्षों से खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल महोत्सव 2024 का यह पांच दिवसीय आयोजन 28और 29 नबम्वर को नगना,नरयावली और  30 नबम्वर से 2 दिसम्बर तक न्यू स्टेडियम, बटालियन मार्ग मकरोनिया में विभिन्न खेल विधाओं एवं आयु वर्ग के खेल स्कूली और ओपन आयोजित किये जाऐगें। यह खेल महोत्सव हमारे विधानसभा क्षेत्र के बच्चों का आयोजन है। यह प्रतियोगिता ऊंचाइयों पर पहुंचे इसके लिए हम सभी मिलकर अपना उत्कृष्ट प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ेसागर में बिजली खंभे से टकराई कार, जनपद अध्यक्ष के अध्यक्ष के बेटे की मौतः सड़क हादसे में चचेरा भाई घायल

बैठक में डीईओ अरविंद जैन, खेल अधिकारी संजय दादर एवं प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने खेल महोत्सव में शामिल किये गये विभिन्न खेल विधाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत कराकर विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा में बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज कराकर खेल महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।बैठक में विधानसभा क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं शासकीय शालाओं के प्राचार्य, पीटीआई सहित भाजपा पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुये

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive