शायर आदर्श दुबे "इण्डिया टुडे " और "आज तक" के सब से बड़े मंच पर आयेंगे 22 नवंबर
तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर,2024
सागर : भारत के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल "आज तक" के सबसे बड़े साहित्यिक महोत्सव साहित्य आज तक में 22 नवंबर 2024 को जो कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम,दिल्ली में होगा।इसमें सागर शहर के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर और लेखक आदर्श दुबे को इस साल फिर आमंत्रित किया गया है। जिस में कला, सिनेमा, संगीत, थिएटर, राजनीति और संस्कृति से जुड़े दिग्गज मौजूद रहेंगे । इस ख़बर के आते ही सागर शहर के तमाम साहित्यकारों और पत्रकारों ने आदर्श दुबे को बधाई दी है। गौर तलब है कि आदर्श 22 नवम्बर को दिल्ली में अपनी शायरी पढ़ने के बाद 23 तारीख को रंगशारदा ऑडिटोरियम, मुंबई में इंशाद द्वारा आयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में भी आमंत्रित किये गए हैं। जिसके लिए वे 23 तारीख को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे!
इस से पहले भी आदर्श दुबे शहर का नाम न सिर्फ भारत भर में बल्कि पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात,दुबई में भारत का प्रतिनिधित्त्व करते हुए कर चुके हैं!साहित्य आजतक में उन्हें दोबारा आमंत्रित गया है,भारत भर में होने वाले बड़े बड़े मंचों पर आदर्श की मौजूदगी ही आदर्श की पहचान नहीं है बल्कि आदर्श दुबे की दो किताबें "मैं इक चराग़" हूँ हिंदी में और "ग़ज़ल का आंगन" उर्दू में जिसे मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रकाशित किया जिस पर उन्हें मुंबई में अवार्ड हासिल हुआ काफी लोकप्रिय हुईं, इसके अलावा भी तमाम टेलीविजन शोज़ और पत्र पत्रिकाओं में आदर्श की रचनाएँ लगातार प्रकाशित होती रहती हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें