Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर उत्सव 2024 : डा गौर जयंती 26 नवंबर को , होंगे अनेक आयोजन :मध्य क्षेत्र युवा उत्सव का होगा उद्घाटन : पूर्व संध्या पर तीनबत्ती पर हुआ दीप प्रज्वलन ▪️" मध्यप्रदेश कुटुंब " के तत्वाधान में दिल्ली में मनाई जाएगी गौर जयंती▪️"प्रवाह " संस्था करेगी "काव्यांजलि" कार्यक्रमडॉ गौर प्रतिमा का अनावरण करेंगे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

गौर उत्सव 2024 : डा गौर जयंती 26 नवंबर को , होंगे अनेक आयोजन :मध्य क्षेत्र युवा उत्सव का होगा उद्घाटन : पूर्व संध्या पर तीनबत्ती पर हुआ दीप प्रज्वलन

▪️" मध्यप्रदेश कुटुंब " के तत्वाधान में दिल्ली में मनाई जाएगी गौर जयंती

▪️"प्रवाह " संस्था करेगी "काव्यांजलि" कार्यक्रम

▪️डॉ गौर प्रतिमा का अनावरण करेंगे  उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 


तीनबत्ती न्यूज : 25 नवंबर ,2024
सागर
.  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक , दिल्ली और नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपतिमहान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के अवसर पर उनकी जन्मस्थली सागर से लेकर दिल्ली तक अनेक आयोजन किए जा रहे है। इस अवसर पर विश्विद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 ‘गौर-गौरव उत्सव’ 26 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है. 


युवा उत्सव का उद्घाटन समारोह 26 नवम्बर को सायं 05.30 बजे गौर प्रांगण में होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल होंगे. कार्यक्रम में सागर सांसद लता वानखेड़े, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह,  सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, सागर महापौर संगीता तिवारी, प्रख्यात सिने अभिनेता मुकेश तिवारी, एआईयू की सह-सचिव डॉ. ममता आर अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की संरक्षिका कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता हैं. समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल करेंगे. 

पहली दफा होगा युवा उत्सव

विश्वविद्यालय को पहली बार मध्य क्षेत्र युवा उत्सव की मेजबानी मिली है. इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक रैली, संगीत, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, स्किट, वाद-विवाद, चित्रकारी, क्विज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डिबेट, समूह नृत्य, समूह गायन, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, लोक वाद्य, लोक नृत्य सहित 28 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी.

 तीनबत्ती से निकलेगी सांस्कृतिक रैली

इस अवसर पर युवा उत्सव की शोभायात्रा तीनबत्ती से प्रारंभ होकर, कोतवाली, चकराघाट, नवीन कोरिडोर होते हुये गोपालगंज, लाल स्कूल तक पहुचेगी. इसके उपरांत परिवहन माध्यम से रैली के समस्त सहभागी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. रैली के आने के पश्चात विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में 5:30 बजे युवा उत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम होगा.

कुलाधिपति एवं कुलपति ने किया तीनबत्ती पर दीप प्रज्ज्वलन


गौर जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कन्हैयालाल बेरवाल, पूर्व आई.पी.एस. एवं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शहर के तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलन किया एवं पुष्पांजलि दी. 


इस मौके पर पूर्व प्रो सुरेश आचार्य, डा दिवाकर शर्मा,  पत्रकार सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, प्रवीण पांडे, डा वंदना गुप्ता,शैलेंद्र ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, देवेंद्र फुसकेले, सिंटू कटारे, पंकज सिंघई , डा विवेक तिवारी,महेशजाटव, प्रदीप चतुर्वेदी, जगदेव सिंह , राहुल साहू, मुकेश साहू, अजय तिवारी,आनंद हेला, सहित

 शहर के गणमान्य नागरिक, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

मध्यप्रदेश कुटुंब के तत्वाधान में दिल्ली में मनाई जाएगी डॉ हरिसिंह गौर जयंती

डॉ हरिसिंह गौर की जयंती के अवसर पर ही २०१४ में दिल्ली/एन.सी. आर. में रहने वाले मध्यप्रदेश निवासियों को एक साझा मंच प्रदान करने हेतु "मध्यप्रदेश कुटुंब" स्थापना हुई थी। इसी तारतम्म में हर वर्ष २६ नवम्बर को डॉ हरिसिंह गौर की जयंती के अवसर पर दिल्ली और एन.सी.आर. यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में रहने वाले मध्य प्रदेश कुटुंब के सदस्यों के द्वारा गौर जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष का कार्यक्रम मध्यांचल भवन बसंत कुञ्ज, दिल्ली में आयोजित किया जायेगा एवं इस अवसर पर डॉ हरिसिंह गौर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं नन्हें कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी एवं मध्यप्रदेश कुटुंब के दस वर्षों की उपलब्धियों की झलकियाँ भी प्रस्तुत की जायेंगी

गौर जयंती पर प्रवाह संस्था करेगी काव्यांजलि कार्यक्रम 

गौर जयंती पर साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य मंच प्रवाह द्वारा डॉ हरिसिंह गौर जयंती पर प्रतिवर्षानुसार विशाल कवि सम्मेलन का कार्यक्रम काव्यांजलि आयोजित होगा। कल 26 नवंबर को क्राउन प्लेस7 होटल में

इस कार्यक्रम में देश के विख्यात कवि/ शायर अपनी रचनाओं से सागर के साहित्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेंगें। जिनमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर वसीम बरेलवी,(बरेली) डॉ जगदीश सोलंकी (चित्तौड़) शरफ़ नानपारवी (दिल्ली) नरेंद्र अकेला (उज्जैन) सुश्री पूनम मिश्रा (लखनऊ)सुश्री मनु वैशाली (शिवपुरी,दिल्ली) सहित स्थानीय रचनाकार मुकेश तिवारी एवं शशि दीक्षित 'मृगांक' शामिल होंगे।

अध्यक्ष संतोष रोहित, उपाध्यक्ष डाॅ मनीष मिश्र, सचिव एड राजेश दुबे, प्रवक्ता रामसिंह चौहान, सहसचिव तीरथ सिंह, मनोज जैन, मुबीन ख़ान, रविन्द्र पाण्डे, अरविंद मिश्रा, मनोज राय, भगवान सिंह ठाकुर, कपिल चौबे आदि ने इसमें शामिल होने की अपील की है।

डॉ गौर प्रतिमा का अनावरण करेंगे  उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 

अष्ट धातु से निर्मित डॉ सर हरिसिंह गौर जी की प्रतिमा का अनावरण 26 नवंबरको दोपहर 1 बाजे शनिदेव मंदिर गौर चैराहा पर  उपमुख्यमंत्री  राजेंद्र शुक्ल के कर कमलों से होगा। गौर युवा मंच सदर सागर द्वारा 26 नवम्बर को डॉ सर हरिसिंह गौर जी की 155 वीं जन्म जयंती पर डॉ. सर हरिसिंह गौर साहब की सबसे बड़ी प्रतिमा शनिदेव मंदिर गौर चैराहे पर  स्थपित की जा रहीं है। इसमें  उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री  राजेंद्र प्रसाद शुक्ल जी, केबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरयावली विधायक प्रदीप लारिया करंेगे। विशेष अतिथि सागर सासंद श्रीमति लता वानखेड़े, कुलपति नीलिमा गुप्ता, मनीषा जाट अधिकारी छावनी पारिषद, अध्यक्ष प्रदीप पाठक हांेगे। गौर युवा मंच के संरक्षक डॉ. अनिल तिवारी, वरिष्ठ मार्ग दर्शक मन्नू भाई त्रिपाठी, गौर युवा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट रवींद्र अवस्थी, उपाध्यक्ष विशाल मिश्रा, अनिल दुबे, गोविंद विश्वकर्मा, अनुराग प्यासी, सौरभ केसरवानी, भानू श्रीवास्तव, सुशील केसरवानी, ए.के. राजोरिया, सुधीर पाण्डे, अतुल चैकसे, गोविंद विश्वकफर्मा, शम्भू विश्वकर्मा, नीरज केसरवानी, पीयूष विश्वकर्मा, नासिर खान सहित सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive