गौर उत्सव 2024: टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच के फाइनल में स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने जीता खिताब ▪️महिला खेल में हुआ पिट्ठू खेल

गौर उत्सव 2024: टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच के फाइनल में स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने जीता खिताब

▪️महिला खेल में हुआ पिट्ठू खेल


तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर, 2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में 155वें गौर उत्सव के अवसर पर टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला अब्दुल गनी स्टेडियम में संपन्न हुआ. आयोजित फाइनल मैच में स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने पत्रकार एकादश को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया.

टॉस जीतकर स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पत्रकार एकादश ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य दिया. उनकी पारी का मुख्य आकर्षण दर्पण की 94 रनों की शानदार पारी रही, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. स्कूल शिक्षा विभाग एकादश के विपिन कन्नौजिया की घातक गेंदबाजी ने पत्रकार एकादश को अधिक स्कोर बनाने से रोक दिया. विपिन ने 4 विकेट झटके और मैच में निर्णायक भूमिका निभाई।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कि. टीम के बल्लेबाज अभिषेक ने 53 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच विपिन कन्नौजिया रहे. जिन्होंने 4 विकेट लिए. टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच के मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब अभिषेक परदेशी को मिला. विजेता टीम स्कूल शिक्षा विभाग एकादश के कप्तान ओजस मिश्रा ने अपने टीम के साथ ट्रॉफी और स्वर्ण पदक प्राप्त किए. उपविजेता टीम पत्रकार एकादश को भी प्रशंसा के साथ-साथ ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया. 

इस समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए गौर उत्सव के अवसर पर आयोजित टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन की सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गौर उत्सव केवल खेल या सांस्कृतिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे छात्रों और संकाय सदस्यों के सामूहिक प्रयास और ऊर्जा का प्रतीक है. हर साल इस आयोजन को नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश की जा रही है, इस बार भी उत्साह और जोश ने इसे यादगार बना दिया है. इस तरह के आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में योगदान करते हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन जैसे मूल्यों को भी बढ़ावा देते है. 

महिला खेल में पिट्ठू का आयोजन


महिला खेल में दूसरे दिन पिट्ठू खेल का आयोजन किया गया जिसमें विजेता टीम में ओमिका, ऋतु यादव, पूनम मिश्रा, देवांशी एवं एकता थे. दूसरी टीम ने भी बराबर की टक्कर से खेला जिसकी कप्तानी दीपाली ने की.  विजयश्री, वेणुका, अनुराधा और शिवानी इस टीम की साथी सदस्य रहीं. दो दिन चले महिला खेलों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके दैनिक जीवन से समय निकाल कर उन्हें मनोरंजन प्रदान करना था. खेलों के माध्यम से महिलाओं की प्रतिभा और शारीरिक क्षमता भी विकसित होती है. महिला क्लब की खेल कूद की गतिविधियों से अन्य महिलाएं भी खेलों में अपनी रुचि दिखाती है. उम्र की सीमा को न देखते हुए सभी खेलो में महिलाएं अपनी प्रतिभागिता प्रदर्शित करती हैं. महिला खेलो के बाद समापन सत्र का आयोजन माननीया कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के उपस्थिति में हुआ. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं विजेता टीम को पुरस्कृत किया. उन्होंने सभी आयोजकों और सहभागियों को सफल खेलो के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें प्रो. डी.के. नेमा, प्रो. एन.पी. सिंह, प्रो. सुबोध जैन, डॉ. राजू टंडन, डॉ. कालीनाथ झा, डॉ. रितु यादव, डॉ. विवेक साठे, और डॉ सुरेन्द्र गादेवार, डॉ सुमन पटेल, महेंद्र बाथम ने अहम भूमिका निभाई.       

24 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम

अपरान्ह 04 बजे से अभिमंच सभागार में विश्वविद्यालय परिवार द्वारा  काव्यात्मक प्रस्तुतियों  का होगा आयोजन.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive