जिला चिकित्सालय का विलय जनता की भावनाओं के खिलाफ है : रघु ठाकुर
▪️आयुक्त सागर संभाग को प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन देगा 19 नवंबर को
तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर , 2024
सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सालय विलय की योजना आम जनता के खिलाफ है ।सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित बैठक सरस्वती वाचनालय सागर में आम नागरिकों के साथ संवाद में चर्चा के दौरान रघु ठाकुर ने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज की विकास और उन्नति के पक्षधर हैं, हमने मेडिकल कालेज के आंदोलन में 1967से हिस्सेदारी की है।लेकिन एक के विकास के लिए उसकी मातृ संस्था को खत्म किया जाय ऐसा नहीं होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के इंदौर उज्जैन जबलपुर भोपाल रीवा ग्वालियर जैसे कई जिलों में जिला चिकित्सालय का विलय मेडिकल कॉलेज में नहीं किया गया ।यह सागर की जनता के साथ दोहरा व्यवहार है ,जिसे जनता किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी।
मर्जर के नुकसान को समझने वालो को धन्यवाद
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित उन सभी दलों के लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस बात को समझा है कि यह विलय जनता की हितों को नुकसान पहुंचाएगा ।उन्होंने कहा कि सभी की राय एक कमेटी गठित की जाए जो मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन देगी एवं जिला प्रशासन सागर को ज्ञापन देकर जनहित में चर्चा करेगी ।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय सागर एक सुचारू रूप से चलने वालीसंस्था है जिसमे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसका मर्जर ऊचित नहीं है ।पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वे इस विलय के पक्ष में नहीं है। इस अवसर पर सीपीआई नेता कामरेड अजीत कुमार जैन शिवसेना के प्रदेश नेता पप्पू तिवारी आम आदमी पार्टी केजिलाध्यक्ष डी के सिंह एस यू सी आई के राम अवतार शर्मा सेहत कई समाजसेवी संगठनों ने भी इस विलय का विरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी ने की। संचालन रामकुमार पचौरी ने किया और आभार पूर्व विधायक सुनील जैन ने माना।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बचाने के संबंध में श्री रमाकांत यादव, प्रदीप गुप्ता, सिंटू कटारे प्रभात जैन लीला शर्मा, जितेंद्र रोहन विनोद तिवारी चंपक जैन हर्षित पांडे रानू ठाकुर चिकी एंथोनी सुधीर जैन रमेश दुबे बाबू मछंदर शंकर लाल मेट टीकाराम दीवान श्री दास रैकवार संजीव महेश्वरी वीरेंद्र सुहाने प्रकाश सोनी पुष्पेंद्र राजपूत वीरेंद्र राज हरिशंकर सेन बाबूलाल अहिरवार प्रवीण डोंगरे और अन्य लोगों ने भाग लिया। चर्चा उपरांत हाथ उठाकर मत पूछा गया। सभी लोगों ने जिला चिकित्सालय के विलय के विरोध में मत दिया।
मोर्चा 19 नवंबर को देगा ज्ञापन
कल 19 नवंबर 2024 को दिन बारह बजे नागरिक मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल रघु ठाकुर संरक्षक के साथ आयुक्त सागर संभाग से मिलकर उन्हें मुख्य मंत्री जी के नाम ज्ञापन देगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें