www.richhariyagroup.com

वैदिक गणित का कीर्तिमान बनाएगा दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर : 16 नवंबर को होगा वैदिक गणित से सवालों का हल होगा मिनटों में

वैदिक गणित का कीर्तिमान बनाएगा दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर : 16 नवंबर को होगा वैदिक गणित से सवालों का हल होगा मिनटों में


तीनबत्ती न्यूज : 14 नवंबर ,2024

सागर: गणित के कठिन सवालों का जल्दी हल करने में वैदिक गणित के सूत्र ज्यादा कारगर साबित होते है। वैदिक गणित बढ़ावा देने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में 16 नवम्बर 2024 को विश्व स्तरीय वैदिक गणित का विश्व कीर्तिमान बनाने जा रहा है। स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक यह रिकार्ड बनाएंगे।डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर राहुल जैन बिलहरा , प्राचार्य डा रविकांत और डिप्टी डायरेक्टर इंजीनियर अर्चित बिलहरा ने मीडिया को जानकारी दी।

वैदिक गणित के सूत्र कारगर

उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में वैदिक गणित के सूत्र सवाल को जल्दी हल करने में मदद करते  है। अब नई शिक्षा नीति में इनको जोड़ा गया है। डीपीएस  स्कूल इसको पढ़ा रहा है। 16 नवंबर को मध्यप्रदेश में यह कीर्तिमान बनाने वाला पहला स्कूल डीपीएस सागर होगा। इसमें स्कूल के 180 छात्र छात्राएं 10 मिनिट में गणित के 100 सवाल जोड़ घटाना आदि के करके दिखाएंगे। इसके साथ ही स्कूल के 25 शिक्षक तय समय सीमा में सवालों को हल करेंगे।इसके लिए फ्यूचर द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड का आकलन कर प्रमाणपत्र दिया जायेगा। उनकी टीम पूरा आकलन करेगी।

वैदिक गणित में दर्जनों रिकॉर्ड बनाने वाले डीपीएस स्कूल के प्राचार्य डा रविकांत ने बताया कि वैदिक गणित के फार्मूले प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं आदि में टाईम लिमिट में  गणित के सवालों को जल्दी हल करने में मदद करते हैं। इसकी आजकल कोचिंग संस्थानों में पढ़ाया भी जाता है। डा रविकांत के सिखाए 3 हजार बच्चे रिकार्ड बना चुके है। सागर डीपीएस में जो रिकॉर्ड बनेगा वह देश में अभी तक का सबसे बड़ा होगा। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive