मकरोनिया में व्यवसायिक भवनों में सही पार्किंग की व्यवस्था नहीं : 15 दुकानदारों को नोटिस

मकरोनिया में व्यवसायिक भवनों में सही पार्किंग की व्यवस्था नहीं : 15 दुकानदारों को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 26 नवंबर ,2024

सागरकलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश अनुसार शहर में परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु  मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ  पवन शर्मा ने  रतनदीप साडी शोरूम झांसी रोड सहित 15 दुकानदारों को नोटिस जारी किया। मकरोनिया में ज्यादातर बड़े शोरूम और शॉपिंग मॉल आदि में पार्किंग व्यवस्था नहीं है। नियमों के मुताबिक ओपन स्पेस भी नहीं छोड़ा गया है। 

इनको मिले नोटिस

नगर पालिका परिषद मकरोनिया कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार रतनदीप साडी शोरूम झांसी रोड सहित 15 दुकान जिनमें बीबा शोरूम, पैंटालून, फैशन क्लब, ICICI बैंक, तनिष्क, टाइटन,लैस कार्ट, AXIS बैंक , मुथूट फायनेंस, पडोसी साडी एम्पोरियम, बलेजा शोपिंग, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, हीरो सर्विस सेंटर शामिल हैं के व्यावसायिक भवन में उचित पार्किंग व्यवस्था न होने के संबंध में नोटिस दिया गया।

नोट्स में बताया गया कि उक्त व्यावसायिक संस्थानों द्वारा भवन में व्यावसायिक गतिविधि संचालित की जा रही है। जिसमें म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 के अनुसार पार्किंग व्यवस्था नहीं की गई। म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 के अनुसार निर्माण करते समय निर्धारित (MOS) न्यूनतम सीमांत खुला क्षेत्र अनुसार जगह छोडकर भवन निर्माण किया जाना चाहिये। किंतु उक्त के द्वारा निर्धारित (MOS) न्यूनतम सीमांत खुला क्षेत्र भवन निर्माण के समय नहीं छोड़ा गया है। जिससे पार्किंग व्यवस्था स्पष्ट नहीं है।

 उक्त व्यावसायिक संस्थानों के ऊपर म०प्र० भूमि विकास अधिनियम 2012 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए एवं  सूचित किया गया कि व्यावसायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था की जानकारी स्पष्ट करे जाने हेतु भवन निर्माण अनुज्ञा आगामी 03 दिवस में  कार्यालय में प्रशस्त करे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive