धूमधाम से मना राजा बिलहरा नगर पंचायत का गौरव दिवस ▪️15 करोड़ के नए मार्गों की मंत्री राजपूत ने दी बिलहरा वासियों को सौगात

धूमधाम से मना राजा बिलहरा नगर पंचायत का गौरव दिवस

▪️15 करोड़ के नए मार्गों की मंत्री राजपूत ने दी बिलहरा वासियों को सौगात


तीनबत्ती न्यूज : 25 नवंबर, 2024

सागर :सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राजा बिलहरा नगर पंचायत के स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यक्रम में पहुंचकर गौरव दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने बिलहरा के गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिलहरा का गौरव दिवस अपने विकास की कहानी खुद बयां कर रहा है तिनका तिनका जोड़ के हमने गौरव दिवस तक का सफर तय किया है। आप सब के आशीर्वाद से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता  पूरी हो चुकी है। हमारा प्रयास है सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में शहरों जैसी व्यवस्थाएं हो और  यह विकास का क्रम निरंतर चलता रहेगा ।


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार तथा डॉ  मोहन यादव ने विकास के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुरखी का विकास हमारा संकल्प है  आप लोगों के आशीर्वाद से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में यह विकास दिखने लगा है जिसके परिणाम स्वरुप हम आज बिलहरा में गौरव दिवस मना रहे हैं यह विकास का क्रम इसी तरह चलता रहेगा। 

बिलहरा नगर पंचायत में 4 वर्षों में 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा कराए गए हैं जिसमें मुख्य रूप से उप तहसील भवन, कार्यालय तहसीलदार, आवास भवन, सर्वसुविधा युक्त बस स्टैंड, शॉपिंग काम्पलेक्स, मंगल भवन, युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, सामुदायिक भवनों का निर्माण, नवीन नगर पंचायत भवन,करोड़ों के मार्गों का निर्माण, सीमेंट कंक्रीट रोड, पुलिया निर्माण, सीएम राइज स्कूल, विद्युत व्यवस्था सुधारने हेतु सब स्टेशन, 3 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत, बिलहरा नगर में पेयजल योजना, संजीवनी अस्पताल, स्वरोजगार ऋण, संबल योजना, कर्मकार कल्याण योजना सहित 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्य बिलहरा में किए गए है।



15 करोड़ की लागत से बनेंगे मार्ग

मंत्री श्री राजपूत ने गौरव दिवस के अवसर पर बिलहरा में 5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया तथा इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने बिलहरा वासियों को बड़ी सौगात देते हुए दो महत्वपूर्ण मार्गों की घोषणा की जिनकी लागत 15 करोड रुपए है ग्राम सहजपुरीखुर्द तथा तेरह मील से  सीग़ना के लिए मार्ग बनेंगे जिस से  लोगों के लिए आवागमन में सुविधा होगी।

लोक गायक जित्तू खरे ने बांधा समां झूमे क्षेत्रवासी


बिलहरा के गौरव दिवस के अवसर पर लोक गायक जित्तू खरे तथा उनके साथियों ने मनमोहन प्रस्तुति दी उनकी प्रस्तुति ने ऐसा समां बांध की क्षेत्रवासी झूम उठे जित्तू खरे ने अपने लोकगीत में सुरखी के विकास की बात करते हुए कहा कि ऐसे जन प्रतिनिधि मिलना बड़ा मुश्किल है जिन्होंने अपने क्षेत्र में  विकास की गंगा वहा दी। इस अवसर पर डाॅ.सुखदेव मिश्रा, वीरेंद्र पाठक,  मूरत सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष संतोष पटैल, लखन चैबे, महेष तिवारी, पूर्व सरपंच मनीष गुरू, पुष्पेंद्र सिंह, रमेष चढ़ार, जितेंद्र सिंह, इंद्राज सिंह, नरेंद्र सिंह, डाॅ.संत चैबे,ब्रजेष तिवारी, जोराबल अहिरवार, बाबूलाल, सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि,भाजपा कार्यकर्ता सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive