Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने 


तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर ,2024

दमोह :  लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले के इमलाई गांव में एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। किसान का आरोप है कि पटवारी ने सीमांकन के एवज में 20 हजार रुपए मांगे थे।

जमीन का सीमांकन कराने के एवज में ली रिश्वत

शिकायतकर्ता जोगेंद्र अहिरवार के अनुसार इमलाई मौजा में मेरी खेती की जमीन है। जिसे सीमांकन करने के लिए पटवारी तखत सिंह को आवेदन दिया था। उन्होंने दो बार मेरा आवेदन निरस्त किया और मुझसे कहा कि जमीन बेच दो। मैंने जमीन बेचने से मना किया तो उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया और सीमांकन करने की एवज में 20 हजार रुपए मांगे। योगेंद्र ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर कार्यालय में की । इसके बाद टीम मेरे साथ इमलाई आई और पटवारी से लेनदेन की रिकॉर्डिंग की गई। पहले मेरे बेटे ने पटवारी को 2 हजार रुपए दिए थे और 15 हजार और देने पर सीमांकन करने की बात तय हुई थी।

यह भी पढ़ेपूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

पंचायत भवन में हुआ ट्रैप  

आज शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने इमलाई के पंचायत भवन में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।सागर लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार अधिनियम की धारों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive