Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Dohela Mahotsav 2025 : खुरई के डोहेला महोत्सव में कुमार विश्वास ,प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर और सुखविंदर की प्रस्तुतियां होंगी ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय होगा

Dohela Mahotsav 2025 खुरई के डोहेला महोत्सव में कुमार विश्वास ,प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर और सुखविंदर की प्रस्तुतियां होंगी


▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय  होगा आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर, 2024

सागर
। बॉलीवुड सितारों और सेलिब्रिटी आर्टिस्ट की रंगारंग लाइव प्रस्तुतियों के लिए विख्यात खुरई का आगामी डोहेला महोत्सव-2025 (
Dohela Mahotsav 2025 ) तीन दिवसीय होगा। पूर्व गृहमंत्री(Ex Home Minister) खुरई (Khuari) विधायक (Mla) भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh ) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 14 जनवरी को डोहेला महोत्सव में प्रस्तुतियों की शुरुआत बालीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ( Monali Thakur) के गीतों से सजे आर्केस्ट्रा से होगी। 15 जनवरी को विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) खुरई में डोहेला महोत्सव की ऑडियंस के बीच अपने विचार रखेंगे और समापन दिवस 16 जनवरी को बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह
(Sukhwinder:Singh)अपनी प्रस्तुति देंगे।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई किले के भव्य मैदान में 2015 मे आरंभ किए गए डोहेला महोत्सव में विगत वर्षों में बॉलीवुड की अनेक हस्तियों ने अपनी परफॉर्मेंस दी है जिसके लिए यह महोत्सव प्रदेश व देश में विख्यात हो चुका है। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि खुरई का डोहेला महोत्सव इस वर्ष भी अपनी ख्याति के अनुरूप संपन्न होगा जिसके लिए उक्त कलाकारों को प्रस्तुतियों के लिए फाइनल कर दिया गया है।

है

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive