Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में 12 नवम्बर को छुट्टी ; कलेक्टर ने घोषित किया जिले का तीसरा स्थानीय अवकाश

सागर जिले में 12 नवम्बर को छुट्टी ; कलेक्टर ने घोषित किया जिले का तीसरा स्थानीय अवकाश




तीनबत्ती न्यूज :  10 नवंबर 2024

सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने  तीसरा स्थानीय अवकाश सागर जिले के लिए घोषित किया।
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल की अधिसूचना कमांक एम-3/2/1999/1/4 दिनांक 30 मार्च 1999 एवं मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल की अधिसूचना कमांक एम-3-8/2023/1/4 भोपाल, दिनांक 28.10.2024 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर संदीप जीआर, ने कैलेण्डर वर्ष 2024 में जिला सागर के लिए निम्नलिखित तिथि को पूरे दिवस के लिए तीसरा स्थानीय अवकाश  12 नवंबर दिन मंगलवार का देव उठनी ग्यारस का घोषित किया है। 



उपरोक्त स्थानीय अवकाश कोषालय /उपकोषालय तथा बैंकों पर प्रभावशील नहीं होगा। इसके अतिरिक्त उक्त अवकाश लोक सेवा गारंटी केन्द्रों के लिए भी लागू होंगे।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive