सरपंच से 11 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव को सागर लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीनबत्ती न्यूज : 28 नवंबर ,2024
सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले की बीना जनपद पंचायत कार्यालय में बिहरना ग्राम पंचायत के सचिव हरिराम कुशवाहा को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिव पंचायत में हुए काम के बिल पास कराने के लिए सरपंच अरविंद उर्फ लालू राय से रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बनियान पहने पंचायत सचिवसरपंच से मांगी रिश्वत
सरपंच के बेटे रनवीर राय ने बताया कि सचिव भुगतान की राशि के लिए 5 प्रतिशत मांग रहा था। वह दो माह से परेशान कर रहा था। 20 नवंबर को भुगतान के लिए बुलाया, लेकिन भुगतान नहीं किया। 25 नवंबर को एक बार फिर सचिव के पास गए तो 16 हजार रुपए मांगे। इसके बाद 11 हजार रुपए में बातचीत हुई। उस समय रुपए नहीं दिए। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत की । लोकायुक्त की जांच के बाद आज गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय में पिता जी रुपए देने के लिए पहुंचे, तभी टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
यह भी पढ़े : Sagar : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना
ये रहे शामिल
ट्रैप की कार्रवाई के दौरान निरीक्षक केपी एस बैन, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्री, आरक्षक संतोष गोस्वामी, अरविंद नायक, आसुतोष व्यास, सुरेंद्र सिंह शामिल थे।
_______________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें