Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा गौर विश्वविद्यालय के 108 छात्रों ने पास की नेट परीक्षा, 22 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिली

डा गौर विश्वविद्यालय के 108 छात्रों ने पास की नेट परीक्षा, 22 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिली

 


तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर, 2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के विभिन्न विभागों के 108 विद्यार्थियों ने सीएसआईआर और  यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनमें से 22 छात्र-छात्राओं को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी पात्रता मिली है. ये सभी विद्यार्थी 2024 की अद्यतन आयोजित हुई परीक्षा  में सफल हुए हैं.  गौरतलब है कि नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सहायक प्रोफ़ेसर पद की पात्रता मिलती है. जेआरएफ में सफल विद्यार्थियों को पीएचडी शोध के दौरान पांच वर्ष तक फेलोशिप प्रदान की जाती है. विश्वविद्यालय के एप्लाइड जियोलॉजी में चार छात्रों को नेट के साथ-साथ जेआरएफ में सफलता मिली है तथा 01 छात्र ने नेट उत्तीर्ण किया है. वहीं गणित में 02, रसायनशास्त्र में 02, बायोटेक्नोलॉजी में 02, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन 05 छात्र को लेक्चरशिप की पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं. विश्वविद्यालय के न्यायिक विज्ञान एवं अपराधशास्त्र 14, इतिहास 5, प्राचीन इतिहास में 02, एप्लाइड जियोग्राफी में 4, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में 8, हिंदी में 9, संस्कृत में 5, अंग्रेजी में 10, वाणिज्य में 11, अर्थशास्त्र में 01, राजनीतिशास्त्र में 4, संचार एवं पत्रकारिता में 01, समाजशास्त्र में 3, शिक्षाशास्त्र में 13, संगीत में 01, योग विज्ञान में  01 सहित 92 विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है जिनमें से 18 छात्रों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप मिली है. 

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी सफल विद्यार्थियों को आमंत्रित कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसी तरह आप अपने जीवन के हर परीक्षा में सफल हों और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. आप सभी की सफलता से विश्वविद्यालय के अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे. आने वाले दिनों में और अधिक संख्या में विद्यार्थी यूजीसी नेट/जेआरएफ, यूपीएससी और अन्य परीक्षाओं में सफल होंगे. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे. 

नेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर इस वर्ष से होगा पीएचडी में प्रवेश

यूजीसी द्वारा जारी नए नियमावली के अनुसार जो विद्यार्थी नेट की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं उनमें प्राप्त स्कोर के आधार पर वे विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अब किसी प्रवेश परीक्षा में नहीं भाग लेना होगा.  

भूगर्भ शास्त्र के 36 विद्यार्थियों को मिली यूपीएससी की परीक्षा में सफलता

विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र के 28 विद्यार्थियों को इस वर्ष यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है. 28 छात्रों ने ग्रुप ए तथा 8 छात्रों ने ग्रुप बी की परीक्षाओं में सफलता दर्ज की है

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive