छतरपुर रेप– हत्याकांड : रेप पीड़िता समेत तीन को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मारी : रेप और हत्या के आरोपी ने SP को सोशल मीडिया पर लोकेशन बताई : पुलिस और आरोपी के बीच हुई फायरिंग

छतरपुर रेप– हत्याकांड : रेप पीड़िता समेत तीन को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मारी : रेप और हत्या के आरोपी ने SP को सोशल मीडिया पर लोकेशन बताई : पुलिस और आरोपी के बीच हुई फायरिंग


तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्टूबर,2024

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर में रेप पीड़िता और उसके परिजनों को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मार ली। आरोपी ने आत्महत्या करने के पहले फेसबुक पर अपनी लेकेशन एसपी को बताई। जिसमे पुलिस लोकेशन पर पहुंची ।इस दौरान दोनो तरफ से फायरिंग भी हुई। इसी बीच आरोपी ने खुद को गोली मार ली। कलसात अक्तूबर को दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता समेत उसके परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। इससे बाद से वह फरार था, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसमें पीड़िता के दादाजी की मौत हो गई थी। आज मंगलवार को आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद को निर्दोश बताया और एसपी को खुद की लोकेशन भी बताई।

यह भी पढ़ेSagar News : अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर BJP विधायक प्रदीप लारिया मिले एसपी से : अनेक दफा पत्र लिख चुके है विधायक और बोले- गांव हो या मोहल्ला, अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए

यह था पूरा मामला : राजीनामा के लिए दवाब बनाने की गोलीबारी

छतरपुर जिले के एक गांव का है। सोमवार 07 अक्तूबर को आरोपी भोला अहिरवार नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के घर में घुस गया, उसके हाथ में कट्टा था। आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे पास्को केस में राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान 65 साल के पीड़िता के दादा ने उसे रोकने की कोशिश तो आरोपी ने उनके सीने में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के पेट में गोली मारी और फरार होने के लिए घर से निकला। इस दौरान उसे पीड़िता का 23 साल का चाचा मिला तो उसे भी गोली मार दी और फरार हो गया। परिजनों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दादा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल चाचा को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है, जबकि दुष्कर्म पीड़िता का जिला अस्पताल में ही इलाज जारी है।  

यह भी पढ़ेएक तरफ कन्या पूजन,दूसरी तरफ अबोध बच्चियों से दुष्कृत्य..: ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सवाल : क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?

               आरोपी भोला अहिरवार

 नाबालिग से किया था दुष्कर्म

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय भोला अहिरवार ने एक गांव में रहने वाली नाबालिग से करीब दो महीने पहले दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और वह पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। लेकिन, पीड़ित परिवार इसके लिए तैयार नहीं था। पुलिस भी आरोपी को नही पकड़ सकी थी।  

यह भी पढ़ेपूर्व मंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुष्कृत्य पीड़ित के परिजनों से भेंट की : सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश : आरोपी का पिता होगा भाजपा से निष्कासित ▪️ नदी में नहाने गई नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग

आरोपी पर 20 हजार का इनाम

गोलीकांड के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की थी। वह हमें लगातार धमका रहा था, इसे लेकर कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। जिससे कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इधर, गोलीकांड के बाद पुलिस तेजी से सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश शुरू की। उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 

फेसबुक पर बताई एसपी को लोकेशन

आज मंगलवार की सुवह भोला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट की और एसपी छतरपुर को खुद की लोकेशन बताई। इसके अलावा उसने खुद को निर्दोश बताते हुए कई बातें लिखी। आरोपी की लोकेशन मिलने के बाद सिद्ध बाबा पूछी वाले रोड पर पुलिस पहुंची और उसे पकड़ने की तैयारी शुरू की। इस दौरान उसने पुलिस पर फयारिंग कर दी, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस बीच उसने खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा का कहना है कि पुलिस से घिरे होने के कारण घबराहट में उसने ऐसा किया होगा।   

यह भी पढ़ेपन्ना में पुलिस और सटोरियों की सांठगांठ से चल रहा था सट्टा : एसपी ने थाना प्रभारी, एक ASI और तीन आरक्षको को किया सस्पेंड

आरोपी भोल ने बताया अपने आपको निर्दोष

'मैंने किसी का रेप नहीं किया, यह पूरा गांव जानता है। लेकिन, मुझे फिर भी साजिश के अनुसार फंसाया गया, सिर्फ पैसे के लिए और पैसे ले देकर मेरे खिलाफ पोस्को 376 जैसी धारा में केस दर्ज करवाया गया। हां, यह जरूर है कि जो कल हुआ वो मैंने ही किया है। एसपी साहब से मेरा कहना है कि मैं यहां सिद्ध बाबा पूछी वाले रोड के यहां हूं, यहीं मिल जाऊंगा आप आ जाएं। सिविल लाइन टीआई ने बाल्मीक चौबे ने पैसे लेकर मुकदमा कायम किया था, मुझे अपराधी बनाने के लिए। मैं जो गाड़ी लाया था, वह किसी की मांग कर लाया था, उसे इस बारे में कुछ नहीं पता था कि मैं क्या करने वाला हूं। और किसी को जबरदस्ती मुजरिम नहीं बनाना। मेरे खिलाफ जब मुकदमा कायम हुआ, उसमें प्रेमचंद डालू सरपंच और एवीएन दीपक पाली,  इन दो दलालों ने उन्हें भटकाया और मुकदमा कायम करवाया। यह पोस्ट में एक मजदूर के मोबाइल से कर रहा हूं जो यहां काम कर रहा है'।


यह भी पढ़े : Sagar : कलेक्टर ने किया स्कूल का निरीक्षण तो स्कूल में पढ़ाने की बजाय फेरी वाले से खरीदी करते मिले शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य थे गैर हाजिर ▪️ गैर हाजिर प्राचार्य सस्पेंड : एक दर्जन से अधिक शिक्षको को दिया नोटिस

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive