Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : जल कर की राशि बढ़ाने का एमआईसी का प्रस्ताव: निगम परिषद के सम्मेलन मे रखा जायेगा प्रस्ताव

Sagar : जल कर की राशि बढ़ाने का  एमआईसी का प्रस्ताव: निगम परिषद के सम्मेलन मे रखा जायेगा प्रस्ताव

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर: नगर निगम सागर की मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री एवं नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। 

ये निर्णय हुए बैठक में

नगर सुधार न्यास सागर को पूर्व में आवंटित राजीवनगर कालोनी आवासीय योजना की नगर निगम द्वारा लीज वृद्वि एवं भू-भाटक के संबंध में मार्गदर्शन हेतु पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। नगर पालिक निगम सागर में वर्तमान जंनसख्या के मान से आर्दश कार्मिक संरचना अनुसार पदों में वृध्दि किये जाने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार शासन को अनुशंसा सहित निगम परिषद को भेजने का निर्णय लिया गया। महिला स्व सहायता समूह द्वारा वाटर क्वालिटी टेस्ंिटग कार्य कराये जाने हेतु ई-ओ.आई.सी.जारी करने उपरांत प्राप्त आवेदनों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्व सहायता समूहों का चयन करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। जन नायक स्व.कर्पूरी ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार की प्रतिमा पूर्व प्रस्ताव अनुसार अटल पार्क में लगाने हेतु विषय को परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया। 

जलकर बढ़ाने का प्रस्ताव

एम.पी.यू.डी.सी.के पत्र अनुसार जलकर दर उपभोक्ता प्रभार रू. 215/- प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। वर्तमान में जलकर की दरें रू. 150/- एवं अनु.जा.एवं अनु.जनजाति के लिये रू. 75/- प्रतिमाह ली जा रही है। एलम, चूना, क्लोरीन, वेतन इत्यादि को दृष्टिगत रखते हुये उपभोक्ता प्रभार/जलकर में वृध्दि हेतु परिषद में निर्णय हेतु भेजे जाने निर्णय लिया गया।

डी.वी.एफ.ओ.टी.पध्दति पर वर्तमान नगर निगम भवन की जगह आधुनिक व्यवसायिक परिसर निर्माण हेतु ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें उच्चतम आफर आभा सिस्टम्स् एण्ड कंसल्टेंसी का प्राप्त हुआ जिसकी स्वीकृति की अनुशंसा तकनीकी समिति द्वारा की गई। अतः तकनीकी समिति के प्रतिवेदन अनुशंसा अनुसार आभा सिस्टम्स एण्ड कंसल्टंेसी सागर द्वारा प्रस्तुत उच्चतम आफर की स्वीकृति हेतु विषय को परिषद में निर्णय हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया। सागर शहर में दो स्थानों पर आडीटोरियम निर्माण हेतु आमंत्रित निविदा में नियमानुसार अरूण कंसट्रक्शन को स्वीकृति प्रदान करने की पुष्टि की गई। निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स की दुकानों के आवंटन हेतु आमंत्रित ई-निविदा में भू-तल पर दुकान क्रमांक 20, दुकान क्रमंाक 22, प्रथम तल पर दुकान क्रमंाक 20 एवं 33 को अनुशंसा तकनीकी समिति की उच्चतम आफर की स्वीकृति प्रदान करने की पुष्टि की गई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा निर्मित शी-लांज के साथ निर्मित दुकानों के लिये द्वितीय बार निविदा आफर आमंत्रित की गई जिसमें दुकान क्रमांक 4 भू-तल पर राज्य परिवहन बस स्टेण्ड को तकनीकी समिति की अनुशंसा अनुसार उच्चतम आफर की स्वीकृति की पुष्टि की गई।  

बेठक में महापौर परिषद सदस्य विनोद तिवारी, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, मेघा दुबे, श्रीमति रेखा नरेश यादव, राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटैल, एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive