Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन सम्पन्न

Sagar: कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन सम्पन्न


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सागर : हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है,इसी श्रृंखला में अक्टूबर माह के इस अंतिम रविवार को कार्यक्रम का आयोजन शनीचरी पुलिस चौकी के नजदीक,बजरिया तिगड्डा, कृष्णगंज वार्ड में वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व पार्षद सुल्तान कुरैशी के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुरैशी ने कहा कि सेवादल के इस कार्यक्रम का अतिथि बनना मेरे लिये अभिमान का विषय है।


शहर की दशा पर चर्चा करते हुए उनने कहा कि टाटा और सीवर के बहाने नगरनिगम अपनी लापरवाही छुपा रहा है,देश में सबसे बड़े त्यौहार के समय निगम जल सप्लाई नहीं कर पा रहा है। जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में मर्ज कर जिला अस्पताल का अस्तित्व खत्म नहीं होने देंगे चाहे हमें मिलकर आंदोलन करना पड़े। अंत में मुख्य अतिथि ने दीपोत्सव की समस्त शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के ब्लाकाध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जमीर गब्बर पठान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,युकां अध्यक्ष जितेन्द्र चोधरी,शरद पुरोहित,लीलाधर सूर्यवंशी,नितिन पचौरी, आनंद हेला,कल्लू पटेल,रामशंकर सेन,उमेश यादव,लल्ला यादव, अब्दुल गफ्फार बाबा, अर्पित जाटव,गोपीलाल यादव,जागृति, मोहम्मद इरफान,अब्दुल गफ्फार,अंकुर यादव, जमील खान,सलीम खान, संजय रैकवार, पप्पू ठाकुर,दीपांश बिल्थरे,हर्दयांश चौबे,मो.तारिक,मो.तनवीर पठान,पप्पू दुबे, राशिद खान,साहिम,साहिब,अल्फेज आदि उपस्थित रहे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive