Sagar : महिला शिक्षिका को पागल कुत्ते ने काटा: जिला हॉस्पिटल में नहीं लगाया गया रेबीज का इंजेक्शन
तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर ,2024
सागर : सागर में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। दूसरी तरफ जिला हॉस्पिटल में इलाज को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया। केंद्रीय विद्यालय सागर में पदस्थ शिक्षक नईम खान की पत्नि श्रीमती ताहिरा अंजुम खान, सहायक शिक्षिका गांधी कटरा पुत्री शाला कोतवाली सागर को कुत्ते ने काट लिया ।वे जिला हॉस्पिटल में परेशान होती रही। आखिर में निजी हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ा।
यह भी पढ़े : Sagar: घर छोड़ने के लिए जननी एक्सप्रेस वाहन के चालक ने मांगे प्रसूता से 11 सौ रुपए : वाहन चालक को किया गया सेवा मुक्त
नईम खान ने बताया कि मेरी पत्नी ताहिरा अंजुम शैक्षणिक कार्य विद्यालय छुट्टी उपरांत स्कूटी से घर वापस लौट रही थी रजा तिराहे के पास एक आवारा (पागल) कुत्ते ने दाहिने पैर मैं बुरी तरह काटा जिसे अत्याधिक खून निकला घटना स्थल पर उपस्थित जनता मित्रों व चौधरी चश्में वालों ने मुझे सूचित किया ।
यह भी पढ़े : सब इंजीनियर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : बिलों के भुगतान के एवज में मांगी रिश्वत
उन्होंने बताया कि जब मैं जिला चिकित्सालय लेकर पहुचा तो सर्व प्रथम बोला गया कि 2 बजे के बाद पर्ची नहीं बनाई जाती. विनती करने पर पंजीकरण क्रमांक 20240126836 टोकन क्रमांक 213 बना।वहां पर उपस्थित दो डॉक्टर ने घायल मेरी पत्नी को देखने की जहमत भी नहीं उठाई और एक TT इंजेक्शन बाजार से लाने का बोला और फिर कहा नर्स से लगवा लो। कुछ दबाये भी लिखी । परंतु रेबीज इंजेक्शन नहीं लगाया। नर्स ने भी इंजेक्शन लगाकर घाव को घर जाकर साफ़ करने का बोल दिया । इस दौरान न डॉक्टर न ही नर्स या उपस्थित स्टाफ ने पेशेंट को टच करने की जहमत उठाई । परेशान होकर नईम खान अपनी पत्नी को बसल अस्पताल ले गए जहां इलाज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि
मेरा आप सभी जनता की अवाज उठाने वाले पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि इस बात को संबंधित विभाग प्रमुख एवं जिलाधिकारी महोदय तक ज़रूर पहुंचाए क्युकी आज मैं प्रायवेट अस्पताल मैं इलाज कराने मैं सक्षम था ले गया जिला हॉस्पिटल में इलाज को लेकर अनदेखी हो रही है।
__________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें