Jain News: Sagar : Video: भाग्योदय तीर्थ में जैन ब्रह्माचारिणी दीदी से मारपीट: मामला पहुंचा थाने
▪️ मुनिश्री के आहारचर्या के दोरान हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने की शिकायत
तीनबत्ती न्यूज : 13 अक्टूबर,2024
सागर : सागर में जैन समाज और भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। समाज के विवाद में मीडिया में चर्चा का विषय बने है। भाग्योदय तीर्थ में निर्यापक मुनिश्री सुधासागर महाराज विराजमान हैं। रविवार को उनके आहार के दौरान सेवा में जुटी 'ब्रह्मचारिणी दीदी' के साथ जरा सी बात पर समाज के ही एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। मामला फिलहाल थाने में हैं। दोनों पक्ष एफआईआर दर्ज कराने का दबाव भी बना रहे हैं। दोनों पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मोतीनगर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला जांच में लिया है। दोनों पक्षों को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।
_______
देखे : आहारचर्या के दौरान हुई मारपीट
देखे video: भाग्योदय तीर्थ में जैन ब्रह्माचारिणी दीदी से मारपीट: मामला पहुंचा थाने
_______________
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :14 अक्तटूबर 20 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
जानकारी के अनुसार भाग्योदय तीर्थ में रविवार सुबह मुनिश्री के आहार चल रहे थे। इसी दौरान ब्रह्मचारिणी दीदी ने वहां मौजूद दूसरे पक्ष से हाथ हटाने के लिए बोला। ताकि उनके परिचित कमरे के अंदर आ सके। इसी दौरान उन्होंने दूसरे पक्ष का हाथ हटा दिया, जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ और मुनिश्री के आहार होने के बाद मारपीट होने लगी।
थाना परिसर में लगी जैन समाज के लोगों की भीड़।
ब्रह्मचारिणी आरती दीदी ने बताया कि भाग्योदय तीर्थ में मुनिश्री के आहार चल रहे थे। इसी दौरान हाथ हटाने की बात को लेकर विवाद हुआ। कुछ लोगों ने मुनिश्री के जाने के बाद मेरे साथ मारपीट की। चश्मा तोड़ दिया। मेरे भतीजे को भी मारा है। विवाद देख लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मामले में थाने आकर शिकायत की है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। इस दौरान थाने में जैन समाज की भीड़ लग गई।
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें