Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : कोचिंग संचालक का नदी में मिला शवः पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी

Sagar : कोचिंग संचालक का नदी में मिला शवः  पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी


तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर,2024

सागर : सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र  बन्नाद गांव की बेबस नदी के आमघाट के पास गुरुवार को पूर्व कोचिंग संचालक का शव मिला है। घाट पर उनकी कार खड़ी मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमॉर्टम के लिए शव अस्पताल भेजा गया है।  उनकी पत्नी बंडा में कालेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। 

यह भी पढ़ेSagar : महिला शिक्षिका को पागल कुत्ते ने काटा: जिला हॉस्पिटल में नहीं लगाया गया रेबीज का इंजेक्शन

घर से निकले थे कार से

जानकारी के अनुसार  कोचिंग संचालक संजय मिश्रा (47) निवासी इंदिरा नगर सागर बुधवार दोपहर घर में बगैर बताए कार से निकले थे। वे अपने दोनों मोबाइल घर पर ही छोड़ गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने तलाश की। परिचित और रिश्तेदारों के यहां पता किया। लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली।

यह भी पढ़ेSagar: थाना परिसर में ताश खेलने वाले दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक लाइन अटैच

घाट पर खड़ी थी कार गुरुवार को बन्नाद के पास बेबस नदी के आमघाट के पास उनका शव मिला है। पास में घाट पर उनकी कार खड़ी थी। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले में कारणों की जांच कर रही है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी व्याप्त है। 

यह भी पढ़ेसब इंजीनियर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : बिलों के भुगतान के एवज में मांगी रिश्वत

गणित पढ़ाने थी महारत

गोपालगंज क्षेत्र में चलाते थे कोचिंग मृतक संजय मिश्रा गोपालगंज क्षेत्र में जेल के पीछे संदीपनी कोचिंग क्लासेस का संचालन करते थे: उनकी गणित पढ़ाने में महारत थी। संजय काफी  मिलनसार व्यक्तियों ने माने जाते थे। वे पिछले कुछ सालो से ठेकेदारी और अन्य व्यवसाय से भी जुड़े थे। साथ ही एनजीओ भी चलाते थे। उनकी पत्नी बंडा कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनके तीन बच्चे भी हैं।


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive