Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी

Sagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी


तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर ,2024

सागर । सागर जिले के बण्डा विधानसभा एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बीचो बीच बने गिदवानी वीट में बनाया गया । तालाब का निरीक्षण करने बण्डा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो पानी रोकने के लिए बनाया गया तालाब के बीच का हिस्सा वेस्टबेयर बह गया था।  इसको लेकर विधायक वीरेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई और कार्यवाई कराने की बात कही ।

यह भी पढ़ेट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते

20 लाख की लागत से बना है तालाब : बारिश में बहा

दरअसल यह तालाब उत्तर वन मंडल के गिदवानी वीट के जंगल में करीब 20 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था। वन विभाग के द्वारा मई 2023 में निर्माण कार्य कराया था जो दूसरी वारिस में ही बह गया। इस तालाब को बने लगभग 1.5 वर्ष ही हुआ है । चूंकि तालाब वन क्षेत्र के अंदर था इसीलिए कोई जन क्षति नहीं हुई। वन विभाग के रेंजर से लेकर डीएफओ तक के अधिकारी कई बार मौके पर जाकर निरीक्षण किया तब तो बढिया स्थिति में था।


यह भी पढ़े : Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

एमएलए ने जताई नाराजगी

विधायक वीरेन्द्र सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए सबंधित बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने एवं लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहीं। उन्होंने कहा सरकार की राशि का दुरुपयोग नही होने देगे।वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम् जैन ने बताया अतिवृष्टि के चलते यह तालाब के किराने का हिस्सा डैमेज हो। वर्ष 2023 में जो भी स्ट्रक्चर बनाए गए थे सभी दूसरी बारिश में सुरक्षित है व गुणवत्ता पूर्वक है केवल एक स्ट्रक्चर में अत्यधिक भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ जिसकी मरम्मत जल्द से जल्द कर ली जाएगी l 

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive