Sagar : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली की समस्याएं निपटाने शुरुआत की "जन चौपाल " : पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में

Sagar : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली की समस्याएं निपटाने शुरुआत की "जन चौपाल " : पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में

तीनबत्ती न्यूज : 09 अक्टूबर,2024

सागर : जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को निपटाने के लिए बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने शारदीय नवरात्रि के पर बुधवार को पुरानी कचहरी के चबूतरे से सत्र की पहली विधायक जन चौपाल श्रृंखला का प्रतीकात्मक शुभारंभ धूप-दीप प्रज्जवलित कर भगवान श्री गणेश जी की वंदना कर किया।विधायक लारिया पिछले अनेक वर्षों से इस चबूतरे पर बैठकर जन चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण करते आ रहे है। कलेक्ट्रेट क्षेत्र में चोपाल लगाने की वजह यह भी है कि समस्याओं और अन्य मसलों को लेकर प्रशासनिक मौजूदगी रहती है जिससे काम आसानी से हो जाता है। 

यह भी पढ़े Sagar News : स्कूल के गैर हाजिर प्राचार्य निलंबित: शिक्षको को नोटिस : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं, स्कूल ,बस स्टैंड, आनंद आश्रम आदि का किया निरीक्षण : कमियां सुधारने के दिए निर्देश ▪️स्कूल में बच्चो को पढ़ाया और पूछे सवाल


प्रथम दिन 17 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये।

विधायक प्रदीप लारिया द्वारा आयोजित जन चौपाल श्रृंखला के प्रथम दिन 17 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। जन चौपाल में  सागर एसडीएम अदिति यादव, सागर तहसीलदार (ग्रामीण) रोहित रघुवंशी, सागर जनपद सीईओ अजय वर्मा सहित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Sagar News : अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर BJP विधायक प्रदीप लारिया मिले एसपी से : अनेक दफा पत्र लिख चुके है विधायक और बोले- गांव हो या मोहल्ला, अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए

ये आवेदन आए

जन चौपाल में ग्राम बाछलोन के पूर्व पट्टाधारकों ने प.ह.नं.-39 को आबादी घोषित कराने, मकरोनिया निवासी मनोहर नामदेव ने जमीन नामांतरण कराने, मोहन नगर वार्ड, सागर के अनिल बोहरे ने मुख्यमंत्री सहायता राशि दिलाने,नागरिकों ने ग्राम तिंसुआ,चिटाई, बारछा मार्ग एवं खदेड़ाबेलखादर ग्रामों में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, रोजगार सहायक कर्मचारी संघ द्वारा पदनाम परिवर्तन कराने सहित नामांतरण, नक्शा दुरूस्तीकरण, भूमि सीमांकन, रोजगार प्रदान की मांग सहित आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए।

विधायक लारिया ने जन चौपाल के माध्यम से विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों के आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।इ स अवसर पर मकरोनिया नपा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षगण, वरिष्ठ पदाधिकारी,कार्यकर्तागण एवं दूरदराज से आए बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।विधायक जन चौपाल प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे बुधवार को पुरानी कचहरी स्थित चबूतरे पर एवं  प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को नरयावली में आयोजित की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें