Sagar : पुलिस का जुआ फड़ पर छापा : 10 जुआरी पकड़ाए, 1 लाख नगद , कार, बाइक, मोबाइल समेत 10 लाख का सामान जब्त

Sagar  : पुलिस का जुआ फड़ पर छापा :  10 जुआरी पकड़ाए, 1 लाख नगद , कार, बाइक, मोबाइल समेत 10 लाख का सामान जब्त 


तीनबत्ती न्यूज : 22 अक्टूबर ,2024

सागर : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की सीहोरा चौकी पुलिस ने देर रात सेमाढाना रोड पर संचालित हो रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने कार्रवाई कर 10 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से एक लाख रुपए नकद, कार, बाइक, मोबाइल समेत 10 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया है। जुआरियों को थाने लाकर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीहोरा-सेमाढाना रोड किनारे कुछ लोग ताश पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस देख जुआरी भागे। लेकिन जवानों ने पीछाकर उन्हें धरदबोचा।

यह भी पढ़े : तेंदुए ने किया हमला : दबोची एएसआई की गर्दन, युवती की खोपड़ी नोंची: कई जख्मी, तीन गंभीर

यह हुआ जब्त 

कार्रवाई में जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 4 हजार 270 रुपए नकद, 3 ताश गड्डी, कार क्रमांक एमपी 9 जेडएक्स 8704, तीन बाइक क्रमांक एमपी 15 एम 2861, एमपी 15 एमए 6858, एमपी 15 एनपी 0607, 7 मोबाइल कुल सामान 10 लाख 6 हजार 270 रुपए का जब्त किया गया। सभी जुआरियों को पकड़कर थाने लाया गया। जहां उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है। पूछताछ में आरोपी नीरज लोधी ने जगभान पटेल उर्फ लल्ला निवासी सेमाढाना, सचिन निवासी ग्राम हरदौट बेगमगंज, अनिल पटेल और गोलू बेड़िया निवासी राहतगढ़ के साथ जुआ खिलाना बताया है।

यह भी पढ़ेSagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

ये जुआरी पकड़ाए

पुलिस के अनुसार, जुआ फड़ पर कार्रवाई में मूलचंद पिता रतनसिह लोधी उम्र 37 साल निवासी नादनवारा, राजेन्द्र पिता रामगोपाल सिह ठाकुर उम्र 43 साल निवासी गोपालगंज, संजय पिता सोहन सिंह लोधी उम्र 29 साल निवासी ग्राम मूढरा त्योंदा विदिशा, धनसिंह पिता सोमतसिंह सोलंकी उम्र 42 साल निवासी ग्राम पठारी, गंदर्भ पिता इमरत सिंह लोधी उम्र 50 साल निवासी पठारी हाल निवास बाणगंगा इंदौर, सोधनसिंह पिता पूरन सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम करई खुर्द, दलसिंह पिता नंदलाल लोधी उम्र 60 साल निवासी मुरार, देशराज पिता श्रीराम सिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी नरयावली नाका, सोहिल पिता रहीम कुरैशी उम्र 28 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सागर और नीरज पिता मुन्नालाल लोधी उम्र 45 साल निवासी सत्ताढाना को गिरफ्तार किया है। जुआ फड़ पर सागर जिले के अलावा विदिशा, इंदौर के जुआरी भी हार-जीत का दांव लगाने के लिए पहुंच रहे थे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें