Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: आनलाईन 1 करोड़ 70 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : तेल व्यापारी को ठगा था

Sagar: आनलाईन 1 करोड़ 70 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : तेल व्यापारी को ठगा था

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर : सागर की मोतीनगर थाना  पुलिस ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सागर के तेल व्यापारी से 2022 में ऑनलाइन ठगी की थी। मोतीनगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सागर लेकर पहुंची है। जहां पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पूछताछ में पुलिस को गुमराह कर रहा है।

पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर 2022 को तेल व्यापारी वैभव पिता महेश कुमार गुप्ता निवासी राजीव नगर वार्ड ने मोतीनगर थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि- "मेरे पास आरोपी ग्लोबल इंटर प्राइजेज कंपनी से 22 अक्टूबर 2022 से लगातार मैसेज और फोन आ रहे थे कि आप फॉरेक्स ट्रेडिंग में इंटरेस्ट रखते हो। मैंने मना किया पर उसके लगातार फोन आते रहे। जिसके बाद मैंने छोटे से अमाउंट से शुरू करके देखने का सोचा। 8254 रुपए जमा कर डीमैट अकाउंट चालू किया। जिसके बाद रोज मुनाफा होने लगा।डीमैट अकाउंट में रोज बढ़ रहा था पैसा नुकसान की उम्मीद नजर नहीं आई। लगातार मैं ग्लोबल इंटर प्राइजेज वालेअकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर करता रहा। डीमैट अकाउंट में रोज पैसा ज्यादा हो रहा था। पैसे निकालने का बोला तो मुझे रोक दिया गया। बोला गया कि 5 दिसंबर 2022 तक कोई पैसे नहीं निकालना और 7 दिसंबर को पूरा पैसा निकाल लेना। इसी बीच मुझे 40 लाख की जरूरत पड़ी। पैसे निकालने के लिए अप्लाई किया, लेकिन नहीं निकले। संदेह होने पर थाने में शिकायत की।

राजस्थान में पकड़ाया आरोपी

ठगी के रुपयों के संबंध में चल रही पूछताछ प्रकरण के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर राजस्थान के भीलवाड़ा आ रहा है। सूचना मिलते ही सागर से पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई।टीम ने भीलवाड़ा में दबिश देकर आरोपी प्रदीप पिता रामचंद चौधरी उम्र 29 साल निवासी जूना गुलाबपुरा भीलवाड़ा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी को पुलिस सागर लेकर पहुंची है। जहां न्यायालय में पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड कर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से ठगे गए रुपयों समेत अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

मुंबई में हीरा व्यापारी के यहां काम करता है आरोपी

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि दो साल पहले व्यापारी से 1.70 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। वह मुंबई में हीरा व्यापारी के यहां काम करता था। दीपावली मनाने के लिए अपने घर आया था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में ठगी के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive