MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले ▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर

MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले

▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर 


तीनबत्ती न्यूज :  10 अक्टूबर ,2024 

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के छह अधिकारियों के तबादले किए, जिसके तहत दो जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए। जारी आदेश के मुताबिक वन विभाग के उप सचिव किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर जिले में कलेक्टर के रूप में भेजा गया है। श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ को निवाड़ी जिला कलेक्टर बनाया गया है। निवाड़ी जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल में अपर संचालक पद की जिम्मेदारी दी गयी है।विश्वकर्मा पिछले दिनों एक तहसीलदार और एसडीएम के विरुद्ध कार्यवाही के मामले में चर्चा में आए थे।

यह भी पढ़ेMP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल



इन तीन आईएएस की पदस्थापना, सहायक कलेक्टर बनाया 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में तीन आईएएस अफसरों की पदस्थापना की गई है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत सौम्या आनंद को सहायक कलेक्टर शहडोल, कार्तिकेय जायसवाल अवर सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास को सहायक कलेक्टर बालाघाट तथा अवर सचिव वन विभाग विशाल धाकड़ को सहायक कलेक्टर धार बनाया गया है।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें