MP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल
तीनबत्ती न्यूज : 09 अक्टूबर,2024
रीवा : मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में पार्टी के ही एक विधायक को पुलिस अफसर के सामने दंडवत होकर प्रणाम करना पड़ा और क्षेत्र को नशे से मुक्ति दिलाने की बात कहनी पड़ी। मामला रीवा से अलग होकर नया जिला बने मऊगंज का है। जहां मऊगंज (Mauganj MLA Pradeep Patel )से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल बुधवार को पुलिस अफसरों के सामने दंडवत हो गए।मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो गए। हाथ जोड़कर कहने लगे कि एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए। जिसके वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहे है।
________________
Video : पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक प्रदीप पटेल
__________________
हाथ जोड़ते हुए दंडवत प्रणाम एमएलए का
मामला आज बुधवार का है। विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ शाम करीब 4 बजे एएसपी से मिलने पहुंचे थे। वे बिना कुछ कहे एएसपी के केबिन में चले गए। इस दौरान केबिन में कुछ लोग भी मौजूद थे। विधायक को देखकर एएसपी भी खड़े हो गए। विधायक सीधे एएसपी के सामने हाथ जोड़कर दंडवत हो गए। इसके बाद वह चले गए। मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इसे देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
यह भी पढ़े : Chhindwara News : पटवारी को 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : तहसील कार्यायल में पकड़ाया पटवारी
गांव में बिक रहा नशा- विधायक
विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि मऊगंज जिला पूरी तरह से नशे की चपेट में है। हर गांव में अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा और नशे की गोलियां धड़ल्ले से बिक रही है। बावजूद इसके पुलिस कारगर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा नशे की वजह से हत्या, लूट, चोरी, छेड़खानी और दुष्कर्म के मामलों में इजाफा हो रहा है। असमाजिक तत्वों के चलते लड़कियां स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो रही हैं।
कार्यवाई की जा रही है : एसपी
वहीं मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का कहना है कि उन्हें वीडियो की जानकारी लगी है। विधायक ने पत्र दिया है। उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के लिए कहा है। गत दिनों से कार्रवाई की गई है। विधायक जी ने और जानकारी हमारे संज्ञान में लाई है। उसके लिए टीम का गठन किया है।
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें