Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :28 अक्तटूबर से 03 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :28 अक्तटूबर से 03 नवंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सबसे पहले आपको  धनतेरस और दीपावली की ढेर सारी बधाई । समय की सबसे छोटी और प्रचलित इकाई क्षण होती है और उसका महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारी ट्रेन  केवल एक क्षण की वजह से  छूट जाती है । सप्ताह भी  समय की एक इकाई है और इसके बारे में हम आपको हर सप्ताह बताते हैं। आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको 28 अक्टूबर से 3 नवंबर अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में आपको बताऊंगा ।

सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह पैदा होने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में बताऊंगा । 28 तारीख को 11: 33 रात तक पैदा होने वाले  बच्चों की चंद्र राशि सिंह होगी । भाग्य से इन बच्चों को बहुत मदद मिलेगी तथा ये उच्च पद पर जा सकते हैं ।

28 तारीख के 11:33 रात से लेकर 31 तारीख को 11:15 दिन तक पैदा होने वाले बच्चे कन्या राशि के होंगे । ये बच्चे  अत्यंत धनी होंगे । 31 तारीख के 11:15 दिन से 2 नवंबर के 10:36 रात तक पैदा होने वाले बच्चों की राशि तुला होगी । ये बच्चे     शारीरिक रूप से अत्यंत मजबूत होंगे । 2 नवंबर के 10:36 रात से 3 नवंबर को तक पैदा हुए बच्चे वृश्चिक राशि के होंगे । इन बच्चों का भाग्य बहुत मजबूत होगा तथा ये बच्चे उच्च पद पर जा सकते हैं ।

यह भी पढ़े जीतू पटवारी ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की : 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव

मेष लग्न राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पर्याप्त धन आने की आशा है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें। आपके लिए 31 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर एक और 2 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उचित है  । सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर के कोई भी कार्य करना चाहिए  । 31 अक्टूबर तथा एक और दो नवंबर को आपके सुख  और जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य  को जल अर्पण करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  दुश्मनों को आप आसानी से पराजित कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 28 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  3 नवंबर को भी आपको व्यापारिक कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  31 अक्टूबर,  एक और दो नवंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

यह भी पढ़े : डा. विनोद मिश्रा रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के प्रथम कुलपति नियुक्त


मिथुन लग्न राशि 

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  आपका भाग्य आपका कम साथ देगा ।  खर्चों में कमी होगी  ।  धन आने की मात्रा भी कम हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 , 30 और 31 अक्टूबर के दोपहर तक का समय शुभ है  ।  3 नवंबर को आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द की दाल का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क लग्न राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी परंतु स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  धन आने की मात्रा में थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । आप के लिए 31 अक्टूबर तथा एक और दो नवंबर लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  3 नवंबर को छात्रों को सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

यह भी पढ़ेमहिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

सिंह लग्न राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।   शत्रुओं को आप आसानी से पराजित कर सकते हैं  ।  भाइयों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं  ।  आपको और आपके जीवनसाथी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए  28 अक्टूबर और 3 नवंबर मंगल दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार रविवार है ।

कन्या लग्न राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है । आपको और आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध भी थोड़ा खराब हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 , 30 और 31 की दोपहर तक का समय फल दायक है  ।  इस सप्ताह आपको 28 तारीख को कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला लग्न राशि

इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है  ।  छात्रों को पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  । आपको पेट की तकलीफ में आराम मिल सकता है ।   इस सप्ताह आपके लिए 31 तारीख के दोपहर के बाद से तथा एक और दो नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  29,  30 तथा 31 अक्टूबर के दोपहर तक आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  3 नवंबर को आपको थोड़ी बहुत धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े Sagar : कोचिंग संचालक का नदी में मिला शवः पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी

वृश्चिक लग्न राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।   भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 अक्टूबर और 3 नवंबर  किसी भी कार्य को करने के लिए ठीक-ठाक है  ।  31 अक्टूबर तथा एक और दो नवंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सोच समझकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की मात्रा में वृद्धि हो सकती है ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो जाएंगे  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 तथा 31 अक्टूबर की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  इस सप्ताह आपको प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि

इस सप्ताह  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की शिकायत हो सकती है । कार्यालय के कार्यों में आपको सावधानी बरतना चाहिए ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी । लंबी यात्रा का योग बन सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर के दोपहर के बाद से एक और दो तारीख लाभप्रद है  ।  28 अक्टूबर को आपको सतर्क रहकर , कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  3 नवंबर को आपको  धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका प्रतिदिन  गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ लग्न राशि

इस सप्ताह आपको भाग्य से एकाएक मदद मिल सकती है  ।  शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं ।   गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  29 ,30 तथा 31 अक्टूबर को आपको कोई भी कार्यवाही सावधानी पूर्वक करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन लग्न राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है ।  संतान से आपके सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  भाग्य से आपको मदद नहीं मिल पाएगी  । दुर्घटनाओं से सतर्क रहें । इस सप्ताह आपके लिए 29,  30 और 31 अक्टूबर के दोपहर तक का समय अच्छा है  ।  इसके अलावा सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


मैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें