Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :21 अक्तटूबर 27 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :21 अक्तटूबर 27 अक्टूबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 20 अक्टूबर,2024

किसी ने कहा है की जो समय का ध्यान रखता है समय उसका मान रखता है  । समय का ध्यान रखने के लिए यह आवश्यक है की आपको मालूम हो कि आने वाला समय कैसा है । आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए  मैं पंडित अनिल पांडे आपको 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से कार्तिक कृष्ण पक्ष की दशमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर उपस्थित हुआ हूं।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि का रहेगा ।  21 अक्टूबर के 11:31 रात से वह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 23 तारीख को 5:08 रात अंत से कर्क राशि का हो जाएगा  और  26 अक्टूबर  को 1:08 दिन से सिंह राशि में गोचर करने लगेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध तुला राशि में, मंगल कर्क राशि में , शुक्र वृश्चिक राशि में , वक्री गुरु वृष राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में और बक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे । 

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

____


देखे : क्लिक करे : महंगी कार सड़क किनारे दुकान पर बैठे युवक को मारते हुए चली गई महंगी कार



मेष लग्न 

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग बन रहा है परंतु आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है । यह सप्ताह आपकी व्यापार के लिए उत्तम रहेगा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रह सकता है इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 तारीख की दोपहर तक का समय  शुभ है  । 24 ,25 और 26 तारीख को आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव को प्रातः काल स्नान की उपरांत जल अर्पण करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो नए रिश्ते आ सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ आपका तनाव बढ़ सकता है ।  कार्यालय में आपकी परेशानी का समय लगातार चल रहा है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 अक्टूबर और 26 के दोपहर के बाद से तथा 27 तारीख अनुकूल है  । सप्ताह के बाकी दिन ठीक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

यह भी पढ़े : पूर्व MLA के बेटे हरेंद्र खटीक बने नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष : 161 वोट से जीते चुनाव ▪️ उपाध्यक्ष पद पर शकुन गोस्वामी, सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित

मिथुन लग्न

इस सप्ताह आपके खर्चे में कमी आएगी । कार्यालय में आपका वाद विवाद जारी रहेगा ।   प्रयास करने के बाद भी धन कम मात्रा में आएगा  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  व्यापार ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  22 और 23 तारीख को धन आने की भी संभावना है ।  21 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

हाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा ▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या

कर्क लग्न

इस सप्ताह आपके माता जी का स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा ।  आपके संतान को थोड़ी परेशानी हो सकती है ।  धन आने की उम्मीद है  ।  आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है   । 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर के कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह लग्न

इस सप्ताह आपको कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है । आपके माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  26 तारीख के दोपहर के बाद का समय भी ठीक-ठाक है  ।   24 ,25 और 26 तारीख को  आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या लग्न

इस सप्ताह आपका व्यापार ठीक चलेगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  व्यापार में लाभ की मात्रा भी कम रहेगी  ।  22 , और 23 तारीख को आपको धन लाभ हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण रहेंगे। इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।   26 और 27 तारीख को आपको कोई कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  21 तारीख को भाग्य से आपको कुछ मदद मिल सकती है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़े : शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

तुला लग्न

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है । कार्यालय में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  21 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक लग्न

अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं तथा विवाह तय भी हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  । आपके  शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं हो पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 तारीख  हित वर्धक है । 26 तारीख के दोपहर के बाद का समय भी ठीक-ठाक है  ।  22 और 23 तारीख को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए  ।  21 और 27 तारीख को आपको भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय के कार्यों में आप आप सफल रहेंगे  ।  भाग्य आपकी मदद करेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख लाभकारी है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 

Sagar: सागर जिले में एक दर्जन से अधिक निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले: छह थाना प्रभारी बदले

मकर लग्न

इस सप्ताह आपको राजकीय कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  व्यापार आपका उत्तम चलेगा  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।  संतान से आपके सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 तारीख के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीब लोगों के बीच में तिल का दान करें ।   और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ लग्न

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  व्यापार में उत्तम गति रहेगी  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  शत्रुओं को आप परास्त कर सकेंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा ठीक हो सकता है  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उचित है  ।  26 तारीख के दोपहर के बाद का समय भी उत्तम है ।   24 , 25 और 26 के दोपहर तक आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन लग्न

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  कार्यालय के कार्यों में  आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  26 तारीख के दोपहर के बाद से एवं 27 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive