Bribe News : GST कार्यालय की दो महिला अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा : जीएसटी नंबर देने के नाम पर ली रिश्वत
LokayuktaRaid ! lokayukta
Bribe News
तीनबत्ती न्यूज: 03 अक्टूबर ,2024
उज्जैन : उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने वाणिज्यकर विभाग जीएसटी कार्यालय पर छापा मारकर जीएसटी की राज्य कर निरीक्षक और सहायक ग्रेड 3 की महिला कर्मचारी को 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाओ ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत मांग रही थीं।
यह भी पढ़े : ट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान और डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि तीन दिन पहले महावीर बाग निवासी दीपसिंह की फर्म श्री राधा कांट्रेक्टर का जीएसटी नंबर के लिए आवेदन किया था। उसने शिकायत ने बताया कि जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे जीएसटी कार्यालय में रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा द्वारा पहले इस शिकायत की पुष्टि करवाई गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम जीएसटी कार्यालय भरतपुरी पहुंची। इस दौरान जीएसटी की राज्य कर निरीक्षक विजय भिलाला और किरण जोशी सहायक ग्रेड 3 को 3500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े : Sagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी
नवरात्री के पहले ही दिन कार्रवाई में दो महिला अधिकारियों को पकड़ने के लिए लोकायुक्त की महिला अधिकारी जिसमें सुनीता चौधरी, रेखा राजपूत, अंजलि पुरानिया सहित दो आरक्षक महिला कर्मी भी पुलिस लाइन से कार्रवाई में शामिल रही।पुलिस दोनों महिला अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें