Damoh: ब्लाक शिक्षा अधिकारी के घर पुलिस का छापा , पटाखों का अवेध भंडार मिला : अधिकारी और उसकी पत्नी पर FIR दर्ज
तीनबत्ती न्यूज : 11 अक्टूबर ,2024
दमोह : दमोह जिले में आतिशबाजी के लाइसेंस निलंबित होने के बाद भी लोग अपने घरों एवं दुकानों में अवैध रूप से पटाखे का कारोबार कर रहे है। दमोह में पिछले साल अवेध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 7 लोगो की मौत हुई थी। इसके बाद से सभी के लाइसेंस निलंबित चल रहे है। इसके वावजूद दीवाली के मद्देनजर अभी से यह कारोबार अवेध रूप से शुरू हो गया है। उधर पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की आ रही है। आज गुरुवार की बात एसपी के निर्देशन में स्पेशल टीम के द्वारा पटेरा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के घर बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे और बारूद को बरामद किया गया है। पुलिस के द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और उनकी पत्नी दोनों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पत्नी का लाइसेंस निलंबित चल रहा है।
बीईओ की पत्नी का था लाइसेंस
जानकारी के अनुसार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गुजरे की पत्नी मंजू गुजरे के नाम से आतिशबाजी का लाइसेंस बना हुआ था। लेकिन पिछले एक साल से जिले के सभी आतिशबाजी लाइसेंस निलंबित चल रहे हैं। इसके बावजूद भी गुजरे के द्वारा अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से पटाखा और बारूद का संग्रह किया गया था। इस बात की जानकारी एसपी सोमवंशी को लगी तो उनके द्वारा स्पेशल टीम गठित कर पटेरा में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के घर दबिश दी गई तो मौके से 16 पेटी सुतली बम इसके अलावा कई तरह के पटाखे और करीब 100 ग्राम बारूद को बरामद किया गया है।इस मामले में पुलिस के द्वारा मुकेश गुजरे और उनकी पत्नी मंजू गुजरे दोनों पर मामला दर्ज किया है। धारा 288 बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम 9 (ख) के तहत मुकेश गुजरे और मंजू गुजरे पर मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया गया।
साल 2023 में 30 अक्तूबर को दमोह में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसमें फैक्ट्री मालिक सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कलेक्टर के द्वारा जिले के सभी आतिशबाजी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए थे और यह लाइसेंस अभी भी निलंबित चल रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार पुलिस के द्वारा अवैध पटाखा विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और अब शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर भी बड़ी संख्या में पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें