फार्मास्युटिकल साइंस के नए क्षेत्रों में शोध के लिए डा गौर विश्वविद्यालय और नाईपर अहमदाबाद के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

फार्मास्युटिकल साइंस के नए क्षेत्रों में शोध के लिए डा गौर विश्वविद्यालय और नाईपर अहमदाबाद के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

 


तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर, 2024

सागर. आज नाईपर अहमदाबाद में आयोजित एक विशेष एमओयू साइनिंग सेरेमनी में डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर), अहमदाबाद के बीच एमओयू साईन किया गया.  उक्त सेरेमनी में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता एवं नाईपर अहमदाबाद के  डायरेक्टर प्रोफेसर शैलेन्द्र सराफ ने एमओयू दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर फार्मेसी के विभागाध्यक्ष प्रो यू.के. पाटिल और नाईपर अहमदाबाद के रजिस्ट्रार डॉ अवधेश नौटियाल, अधिष्ठाता डॉ अक्षय श्रीवास्तव सहित प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे. इस एमओयू का प्रमुख उदेश्य फार्मेसी शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में समसामयिक शोध विषयों पर दोनों संस्थानों में उपलब्ध विशेषज्ञताओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को शेयर करना एवं नवाचार आधारित फार्मेसी शोध को क्रियान्वित करना है. इस एमओयू के अन्तर्गत हर्बल फॉर्मूलेशन, ड्रग डिलिवरी सिस्टम, मेडिसिनल केमिस्ट्री, कम्प्यूटर ऐडेड ड्रग डिजाइन, फार्मास्युटिकल बायोटेकनोलोजी के क्षेत्र में साझा शोध को विशेष महत्व दिया जाएगा.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive