Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की विधायक शैलेंद्र जैन ने

सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की  विधायक शैलेंद्र जैन ने 


तीनबत्ती न्यूज : 14 अक्टूबर, 2024

सागर:  विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में  उप मुख्यमंत्री एवम स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवम स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव से मुलाकात कर सागर के जिला चिकित्सालय एवम बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के मर्जर में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सको को उनकी सेवा और अनुभव के आधार पर यथोचित स्थान दिए जाने के संबंध में चर्चा की ।जिस पर मंत्री महोदय ने सैद्धांतिक सहमति दी।

इसके अतिरिक्त सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के संबंध में सागर में हृदय रोगियों के इलाज के लिए कैथ लैब को रीवा की मशीन के साथ ही मंगाने का आग्रह किया। जिस पर मंत्री ने बताया की दोनो मशीनों का ऑर्डर एक साथ किया गया है,बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को शुरू करने के लिए इनके कार्डियोलॉजी,न्यूरोलॉजी,ऑनकोलॉजी में पदो को सृजित करने के संबध में भी चर्चा की । जिसे मंत्री ने कैबिनेट में रखने की  बात कही। इसके अलावा सागर में कैंसर हॉस्पिटल के संबंध में बताया कि कंसल्टेंट के साथ स्थल निरीक्षण हो चुका है स्थान तय हो चुका है। उन्होंने आग्रह किया कि इसकी टेंडर प्रक्रिया को अविलंब शुरू किया जाए जिस पर मंत्री ने प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए,इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive