सीएम डा मोहन यादव आ सकते है सागर अक्टूबर माह में विकास कार्यों का लोकार्पण करने : विधायक ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

सीएम डा मोहन यादव आ सकते है सागर अक्टूबर माह में विकास कार्यों का लोकार्पण करने : विधायक ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्तूबर,2024

सागर। स्मार्ट सिटी द्वारा लाखा बंजारा झील के पुनर्निर्माण कार्य के तहत सोमवार को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि झील पुनर्निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर है और इसके लोकार्पण हेतु मुख्यमंत्री डा मोहन यादव इसी माह सागर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ेSagar News : स्कूल के गैर हाजिर प्राचार्य निलंबित: शिक्षको को नोटिस : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं, स्कूल ,बस स्टैंड, आनंद आश्रम आदि का किया निरीक्षण : कमियां सुधारने के दिए निर्देश ▪️स्कूल में बच्चो को पढ़ाया और पूछे सवाल

निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने संजय ड्राइव के समीप बन रहे ओपन एयर थिएटर और म्यूजिकल फाउंटेन को एक सप्ताह के अंदर शुरू करने के निर्देश दिए।इसके अलावा वॉकवे पर 50 मीटर का पाथवे शेष रह गया है तथा विभिन्न स्थानों पर जहां-जहां खाली स्थान है वहां पर सुंदर पौधे लगाने,बोलार्ड लाइट लगाने के निर्देश दिए ,मोंगा  बंधान के समीप बन रहे सनसेट सेल्फी प्वाइंट को भी जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : छतरपुर रेप– हत्याकांड : रेप पीड़िता समेत तीन को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मारी : रेप और हत्या के आरोपी ने SP को सोशल मीडिया पर लोकेशन बताई : पुलिस और आरोपी के बीच हुई फायरिंग

इसके अलावा शहनाई गार्डन एवम अटल पार्क के पास के नाले पर लगे हुए स्लूज गेट के शेष निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।छोटी झील की संपूर्ण जल कुंभी 15 दिन के अंदर खत्म करने एवम संजय ड्राइव स्थित लोहिया पार्क में चल रहे रेलिंग सुधार कार्य को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर पुष्पेंद्र द्विवेदी,गुलशन सिंह,ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Sagar : कलेक्टर ने किया स्कूल का निरीक्षण तो स्कूल में पढ़ाने की बजाय फेरी वाले से खरीदी करते मिले शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य थे गैर हाजिर ▪️ गैर हाजिर प्राचार्य सस्पेंड : एक दर्जन से अधिक शिक्षको को दिया नोटिस

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें