जिला चिकित्सालय को बीएमसी में मर्ज किए जाने के खिलाफ है डाक्टर, अधिकारी और कर्मचारी : मंत्री गोविंद राजपूत को दिया ज्ञापन ▪️ मर्जर से बढ़ेगी परेशानियां : मरीजों को मिलने वाली निशुल्क सुविधाए होंगी प्रभावित

जिला चिकित्सालय को बीएमसी में मर्ज किए जाने के खिलाफ है डाक्टर, अधिकारी और कर्मचारी : मंत्री गोविंद राजपूत को दिया ज्ञापन

▪️ मर्जर से बढ़ेगी परेशानियां : मरीजों को  मिलने वाली निशुल्क सुविधाए होंगी प्रभावित


तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्तूबर ,2024

सागर : राज्य सरकार द्वारा जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में मर्जर के पक्ष में अस्पताल के अधिकारी,डाक्टर, कर्मचारी भी नहीं है। अनेक संगठनों और राजनेतिक दलों ने भी इसका विरोध किया है। मर्जर होने से जनता को परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। आज खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत से जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ,सीएमएचओ सहित जिला अस्पताल के अधिकारियों , कर्मचारियों ने मुलाकात की और चर्चाकर  ज्ञापन सौंपा। मंत्री राजपूत ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों, अधिकारी कर्मचारियों को  आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी तथा जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े Damoh: बैंक की दीवार में छेद कर तिजोरी से साढ़े 7 लाख रुपए की चोरी : आरोपी फरार

मर्जर से बढ़ेगी परेशानियां

अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि जिला अस्पताल सागर का इतिहास 50 वर्षों से अधिक का है। शहर एवं आसपास समस्त ग्रामीण क्षेत्र एवं अन्य जिलों जैसे टीकमगढ़, छतरपुर ,पन्ना रायसेन, दमोह आदि जिले में के मरीज यहां आते हैं चिकित्सकों, कर्मचारी के त्याग और योगदान से लोगों की सेवा करते हैं ।निशुल्क स्वास्थ्य लाभ जिला चिकित्सालय से  जनता को प्राप्त हो रहा है । ज्ञापन में कहा गया कि  अगर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल मर्ज हो जाता है तो मरीज को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जिसमे ओपीडी पर्ची बनने में लंबी कतार, पैथोलॉजी लैब, दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र , एमएलसी जिला मेडिकल बोर्ड आरबीएस के सेवाए, फिजियोथैरेपी सेंटर, सहित इकलौता प्रमाणित ब्लड बैंक संचालित जिला अस्पताल में है जिसका जनमानस को लाभ मिलता है परंतु मर्ज हो जाने से उक्त सेवाएं प्रभावित होगी।


निशुल्क सुविधाएं के लाभ होंगे प्रभावित

जिला अस्पताल में करीब 38 निशुल्क जनहितेसी योजनाएं योजनाएं संचालित है जिसका लाभ जनता को मिलता है मर्ज होने के बाद यह प्रभावित होंगे साथ ही परिसर की स्किल लैब पैरामेडिकल स्टाफ , जिला अस्पताल परिसर में संभागीय स्किल लैब । जिसमें 6 जिलों की चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ऐसी अनेकों समस्याओं से जनसाधारण को परेशानी होगी। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :07 अक्तटूबर 13 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

समस्या का होगा निदान 

मंत्री श्री राजपूत ने चिकित्सकों , अधिकारी ,कर्मचारी द्वारा दिए गए ज्ञापन पर उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं को लेकर उच्च स्तर पर अधिकारियों से बात कर जल्द ही आपकी समस्याओं का निदान किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में सिविल सर्जन सीएमएचओ, चिकित्सक सहित जिला अस्पताल के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें