Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महार रेजिमेंट सागर में दीपावली पर फन मेला आयोजित

महार रेजिमेंट सागर में दीपावली पर फन मेला आयोजित 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर ,2024

सागर : दीपावली पर्व पर महार रेजिमेंट सेंटर सागर में सेना के लिए एक दिवसीय फन मेला का आयोजन किया गया।सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस भल्ला,विशिष्ट सेवा मेडल ने आयोजन में उत्साहवर्धन किया । मेला में अग्निवीर जवान, सैन्य अधिकारी और परिवारजनों ने हिस्सा लिया।




महार रेजिमेंट के ग्राउंड में आयोजित इस मनोरंजन मेला में करीब 55 विभिन्न तरह के स्टाल लगाए गए थे। इनमें खानेपीने के सामानों के साथ घरेलू उपयोग की वस्तुएं और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। मेला में फिजिकल फिटनेस से जुड़े खेलो को भी रखा गया। मेला में अग्निवीर जवानों ने उत्साह के आनन्द लिया। मेला में  स्टेज पर बुंदेलखंड के वाद्ययंत्र दुलदुल घोड़ी , रमतुला आदि बाजों प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बुंदेली नृत्य नौरता आदि की प्रस्तुत किया गया। बच्चो के मनोरंजन के लिए झूला आदि को लगाया गया। 



महार रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस भल्ला,विशिष्ट सेवा मेडल ने मेला का अवलोकन किया और जानकारी ली। उन्होंने सैन्य परिवारों से मुलाकात की और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive