शासकीय तिली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण: जनभागीदारी से विकसित करने आगे आए समाजसेवी
तीनबत्ती न्यूज: 28 अक्टूबर ,2024
सागर: विधायक शैलेंद्र जैन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिली का निरीक्षण किया और उसके विस्तार तथा उन्नयन के लिए जनभागीदारी से कार्य करने पर बल दिया, इस विद्यालय में भवन के अभाव में कक्षाएं सुबह और दोपहर में 2 पाली में संचालित होती हैं।अभी विद्यालय में 415 विद्यार्थी है।
विधायक जैन ने अपने पिछले भ्रमण के दौरान विद्यालय परिसर में अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए स्वीकृति दी थी और उसका प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा था जिसमें 1.23 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है । जिसमें 4 कक्ष एवं 3 लैब का निर्माण किया जाना है।इसके अतिरिक्त विधायक जैन ने जन भागीदारी से विद्यालय के परिसर को तथा मैदान को विकसित करने, परिसर को सुंदर,स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए कल्पधाम बिल्डर्स के संचालक पुरषोत्तम चौरसिया एवं अंकुर चौरसिया को आग्रह किया जो इसके मैदान को विकसित करने,पौधारोपण करने,पेवर्स ब्लॉक लगाने का कार्य करेंगे उन्होंने सहर्ष स्वीकृति देते हुए विधायक जैन के साथ परिसर का भ्रमण किया विधायक जैन ने कहा कि किसी भी संस्था का विकास शासकीय मद के अतिरिक्त जनभागीदारी से किया जाए तो संस्था उत्तरोत्तर प्रगति करती है और उसमें लोगों के8 भावनाएं जुड़ जाती हैं भ्रमण के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, प्रासुख जैन, प्राचार्य डॉ संध्या गौतम,डा जय कुमार सोनी सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें