शासकीय भवनों पर अवैध रूप से कब्जाधारियों पर की जाए पुलिस कार्रवाई: कलेक्टर संदीप जी. आर.

शासकीय भवनों पर अवैध रूप से कब्जाधारियों पर की जाए पुलिस कार्रवाई:  कलेक्टर संदीप जी. आर.


तीनबत्ती न्यूज :  28 अक्टूबर 2024

सागर : शासकीय भवनों में किसी भी प्रकार का कब्जा न हो यह सुनिश्चित किया जाए एवं अवैध रूप से कब्जाधारियों पर पुलिस कार्रवाई की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने दिए ।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि जिले के सभी शासकीय भवनों मुख्य रूप से स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, पशु चिकित्सालय में यह प्रमुखता से सभी अधिकारी निरीक्षण करने के उपरांत सुनिश्चित करें कि किसी भी शासकीय भवन पर अन्य किसी भी स्थानीय व्यक्ति का कब्जा नहीं हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का किसी भी प्रकार का शासकीय भवन पर कब्जा पाया जाता है तो तत्काल उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जावे एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।

उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साथ में एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में किसी भी शासकीय भवन में किसी भी प्रकार का किसी भी व्यक्ति का अवैध रूप से कब्जा नहीं है एवं सभी भवनों में शासकीय कार्य संचालित हो रहे हैं।

कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि स्कूल एवं आंगनबाड़ी कक्षों में विशेष तौर पर देखा जाए कि सभी भवन शैक्षणिक कार्य के लिए ही उपयोग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी  भवनों के बाजू में ही मध्यान भोजन बनाने की अलग से व्यवस्था की जावे किसी भी स्कूल ,आंगनबाड़ी भवन में शैक्षणिक कार्य के अलावा कोई भी अन्य गतिविधि संचालित नहीं होनी चाहिए।
    
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive