Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक : सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सुविधाएं बढ़ाने के रखे सुझाव

भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक : सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सुविधाएं बढ़ाने के रखे सुझाव



तीनबत्ती न्यूज: 26 अक्टूबर,2024

सागर: भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ रेल महाप्रबंधक एवं पश्चिम मध्‍य रेल के अधिकारियो की संयुक्त बैठक भोपाल में हुई। जिसमें सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं, रेलवे अंडर एवं ओवर ब्रिज निर्माण की गति को लेकर सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बंदे मातरम् का स्टॉपेज बीना हो

बैठक में उन्होंने भोपाल से लखनऊ के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का बीना स्टेशन पर स्टापेज करने और भोपाल से पटना के लिए स्लीपर ट्रेन को वाया सागर होकर चलाने का सुझाव दिया और इस ट्रेन का रूट भोपाल विदिशा बीना सागर दमोह कटनी होते हुए चलाया जाए क्योंकि इस रूट पर दैनिक ट्रेन की कमी है जबकि इटारसी रूट पर कई ट्रेनें उपलब्ध है इसलिए  इस प्रस्ताव से यात्रियों को बेहतर विकल्प और सुविधाएं मिलेंगी, आगे उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि शिप्रा एक्सप्रेस 22911 इंदौर-हावड़ा पूर्व रेल मंत्री की घोषणा के अनुसार इसे प्रतिदिन चलाने की व्यवस्था की जाए, ट्रेन क्रमांक 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस इसका स्टॉपेज बीना जंक्शन पर किया जा सकता है, ट्रेन संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस इसका स्टॉपेज मंडी बामोरा स्टेशन पर किया जाए, ट्रेन संख्या 12780 गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना स्टेशन पर किया जाए जिससे पुणे एवं गोवा के लिए इस महत्वपूर्ण ट्रेन सागर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए मिल सकेगी, ट्रेन संख्या 19483 ए.डी.आई.बी.जे.यू एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना स्टेशन पर किया जाए, उन्होंने इस संबंध में जानकारी के लिए बताया कि बीना स्टेशन के बाद यह ट्रेन हर 30 किलोमीटर में रूक रही है वहीं भोपाल से ललितपुर के बीच 200 किलोमीटर में एक भी स्टॉपेज नहीं होना निराशाजनक है। ट्रेन संख्या 12534 पुष्पक एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी बिना स्टेशन पर किया जाए।

सागर संसदीय क्षेत्र के लिए नई रेल लाइनों की स्वीकृति का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सिरोंज शमशाबाद लटेरी और कुरवाई नई रेल लाइनों की स्वीकृति की कार्यवाही की जाए। सागर शहर के उपनगरीय और क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टेशन मकरोनिया में रेवांचल एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए ।

बीना स्टेशन में ग्रेट सेपरेटर की मांग-अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 150 करोड़ की राशि से निर्माणाधीन बीना जंक्शन में भी एक ग्रेड सेपरेटर की योजना बनाई जाए इससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों का संचालन सुगम होगा समय की बचत होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी ट्रेन लेट नहीं होगी क्योंकि बीना जंक्शन महत्वपूर्ण जंक्शन है। भोपाल सागर बंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत-भोपाल सागर बंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत की मांग को महत्वपूर्ण बताते हुये उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन से यात्रियों को तेजी और आरामदायक सफर मिलेगा जो की बसों के मुकाबले सस्ता और अधिक सुविधाजनक हो सकता है अभी जो एसी बसें चल रही है उनमें किराया अधिक होने के कारण यात्रियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है जबकि मेट्रो ट्रेन एक सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प साबित हो सकती है जिससे न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि लोगों को बेहतर सेवा भी मिलेगी इस प्रकार की परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करना आवश्यक है ताकि यातायात का दवाब कम हो।

आगे उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ट्रेन संख्या 22614 अयोध्या जी से रामेश्वरम साप्ताहिक ट्रेन जो वाया जबलपुर चलती है इसे अन्य दिनों में वाया कटनी दमोह सागर भोपाल नागपुर से चलाने पर विचार किया जाए, ट्रेन संख्या 12194 जबलपुर से बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन इसे अन्य दिनों में वाया कटनी दमोह सागर विदिशा भोपाल नागपुर से चलाया जाए, ट्रेन संख्या 22684/12540 लखनऊ से बेंगलुरु जो साप्ताहिक वाया जबलपुर चलती है इसे अन्य दिनों में वाया कटनी दमोह सागर विदिशा भोपाल से चलाने पर विचार किया जाए प्रस्तावित नई ट्रेन संख्या 22137/22138 दमोह नागपुर एक्सप्रेस के दमोह से सागर के रास्ते नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव लंबित है इसे शीघ्र शुरू करने की व्यवस्था की जाए। ट्रेन संख्या 22407/22408 निजामुद्दीन अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन जो सागर से चलती है इसे प्रतिदिन या सप्ताह में तीन बार चलाया जाए और उसमें स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई जाए। कोविड के समय बंद हुई गाडि़यों को पुन: चालू कराने, सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने और बीना कटनी मेमो एक्‍सप्रेस गाड़ी संख्‍या 06603 का समय सुबह 8:00 बजे से किया जाए, जिससे छोटे स्‍टेशनों के यात्रियों को सुविधा हो सके । ओवरब्रिज के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का सुझाव दिया सागर लोकसभा क्षेत्र में पिछले 4-5 वर्षों से कई आर.ओ.बी निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहे हैं इन कार्यों की प्रगति की सीधी मॉनिटरिंग की जाए और शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का उन्होंने सुझाव दिया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन-चार को योजना में शामिल करने हेतु एवं सागर स्टेशन में निर्माणाधीन विकास कार्य में तेजी लाने हेतु उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि सागर को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए। इसके अलावा सभी अंडर ब्रिज के पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक की जाए।

बैठक में देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नरोलिया, शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल देवाशीष त्रिपाठी सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।


सांसद डॉ. लता वानखेड़े को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति में सदस्य नियुक्त 

 भारत सरकार द्वारा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के लिए गठित परामर्शदात्रि समिति में सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद, डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े को सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर सागर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रति आभार जताया है।इस नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि डॉ. वानखेड़े को इस महत्वपूर्ण परामर्शदात्री समिति में शामिल होना सागर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है क्योंकि डॉ. लता वानखेड़े ने लंबे समय से पार्टी और समाज सेवा में अपना योगदान दिया है डॉ. वानखेड़े की नियुक्ति से क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे और उनके अनुभव और  नेतृत्व क्षमता का लाभ युवाओं के लिए नए रोजगार और उद्यमिता के अवसर विकसित करेगा जो देश और प्रदेश के युवाओं के लिए सकारात्मक बदलाव लायेगा।


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive