Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा. विनोद मिश्रा रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के प्रथम कुलपति नियुक्त

डा. विनोद मिश्रा रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के प्रथम कुलपति नियुक्त



तीनबत्ती न्यूज :  25 अक्टूबर, 2024

सागर। जी.एस. कालेज ऑफ कामर्स एण्ड इकानामिक्स, जबलपुर के प्रोफेसर डा विनोद मिश्रा रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर (Rani AvantiBai लोधी University Sagar ) के प्रथम कुलपति होंगे। कुलाधिपति राज्यपाल मगू भाई पटेल द्वारा नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेमहिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



जारी आदेश के मुताबिक मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) के द्वितीय परन्तुक में दिए गए प्रावधान एवं राज्य शासन से परामर्श के पश्चात मैं, मंगुभाई पटेल, कुलाधिपति, रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) एतद्वारा डॉ. विनोद कुमार मिश्रा, प्रोफसर, जी.एस. कालेज ऑफ कामर्स एण्ड इकानामिक्स, जबलपुर (म.प्र.) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो के लिए रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर का प्रथम कुलगुरु नियुक्त करता हूँ।

बीजेपी के रहे जिला अध्यक्ष

 डा विनोद मिश्रा जबलपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके है। वे घोषणा पत्र समिति के सदस्य रहे है। उनका पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर अच्छा अध्ययन है। 

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive