Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तहसील भवन गरीबों के लिए न्याय के भवन बने, गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं करें- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️मालथौन में असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

तहसील भवन गरीबों के लिए न्याय के भवन बने, गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं करें- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह 


▪️मालथौन में असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए


तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर ,2024
मालथौन। तहसील भवन न्याय का भवन होना चाहिए। कोई गरीब की जमीन पर कब्जा न कर सके। सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर किसी का भी अतिक्रमण न हो। नामांतरण बंटवारा समय पर हो। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मालथौन विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। पूर्व मंत्री ने मालथौन पुलिस थाने के प्रभारी टीआई को सख्त निर्देश दिए कि महाविद्यालय मालथौन व एक्सीलेंस स्कूल के आसपास का क्षेत्र असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रहे इसके लिए सख्त कार्रवाई करें। 

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस बैठक को समीक्षा बैठक से अधिक चर्चा की तरह मानें। काम करना हम सभी का धर्म है। सभी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन और अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तहसीलदार तहसील के अभिभावक की तरह है। उसे अपने क्षेत्र के विकास कार्य, योजनाओं के क्रियान्वयन, विभागों में समन्वय, कानून व्यवस्था पर लगाव से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा सुशासन, समन्वय, क्रियान्वयन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में होता है वैसा अन्य दलों की सरकारों में देखने नहीं मिलता। अधिकारियों को काम करने का अवसर यह सरकार देती है जिसमें अच्छा काम करने का यश भी मिलता है। कोई अधिकारी ऊपर से आपकी निगरानी करे जरूरी नहीं, आपका अंत:करण आपकी निरानी करे, किसी का दिल न दुखे आपके काम से। आपके काम का सुफल आपके बच्चों को भी मिलता है। 

समीक्षा बैठक में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने मालथौन ब्लाक में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की सूची एक महीने में बना कर देने के निर्देश वन विभाग के संबंधित अधिकारी को दिए। बांदरी अस्पताल में रात्रि में डाक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश ब्लाक मेडीकल आफीसर शेखर श्रीवास्तव को दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि बांदरी तहसीलदार को धारा 151 आदि के प्रकरण सुनवाई के अधिकार अविलंब जिरी करें ताकि प्रशासन में सुविधा हो। 


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने महाविद्यालय व एक्सीलेंस स्कूल में छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं हों इसके लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की गंभीरता से थाना पुलिस को समझना चाहिए। ऐसी हर छोटी बड़ी घटनाओं पर सरकार को अंततः जवाब देना पड़ता है। कलकत्ता की घटना से सबक लेना चाहिए। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में उपस्थित सेंट्रल हाई वे के अधिकारी से कहा कि स्वर्णिम चतुर्भुज फोर लेन का मरम्मत कार्य समय पर पूरा कर लें अन्यथा दीपावली पश्चात इस संबंध में वे केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से भेंट कर टोल बंद करने की कार्रवाई प्रस्तावित करूंगा। 

पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी शासन प्रशासन स्तर की पेंडिंग कार्रवाइयों व विभागीय आवश्यकाताओं की सूची बना कर उनसे मिलकर या दूरभाष पर जानकारी दें ताकि कार्यों में आने वाले गतिरोधों को प्रभावी ढंग से दूर किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप मेरे विस्तृत अनुभव और संपर्कों का लाभ विकास कार्यों व योजनाओं के क्रियान्वयन में ले सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र की बांध परियोजनाओं, समूह नल जल योजनाओं व हर घर नल से जल योजनाओं की सूक्ष्मता से जानकारी लेकर समयावधि तय की। मालथौन ब्लाक के 32 ओवरहेड टैंकों में एक टैंक अटा कर्नैल गढ़ का भी स्वीकृत होने की जानकारी दी और नवंबर तक सभी का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। नल कनेक्शनों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जहां खुदाई हो रही है वहां साथ साथ रेस्टोरेशन का कार्य भी होता जाए ताकि आमजनता को आवागमन में परेशानियां न हों। मालथौन समूह नल जल योजना के जनवरी में ट्रायल रन की जानकारी विभागीय अधिकारी व एजेंसी कांट्रेक्टर ने दी। 

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी कि उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 नई सड़कें स्वीकृत कराईं हैं। ब्लाक शिक्षा अधिकारी से तीन पीएम श्री स्कूलों के लिए आई राशि का ब्यौरा लिया और एसडीएम को चेक करने के निर्देश दिए।‌ पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों में वितरित होने के लिए असेंबल हो रही 1140 साईकिलों का कार्य तेजी से पूर्ण कर दीपावली पश्चात जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण कार्यक्रम आयोजित करें। 

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारी एके गुप्ता से खाद की उपलब्धता, उठाव और वितरण की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि डीएपी का रैक लग रहा है जिससे खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए खाद कोटे की व्यवस्था कराई है। उन्होंने यह भी बताया कि सोसायटियों से किसानों को नगद व्यवस्था में भी खाद मिल सके इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा हुई है जिसकी स्वीकृति जल्दी होने की संभावना है। 

बैठक के आरंभ में एसडीएम व सभी नगर परिषद सीएमओ ने पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत किया। एसडीएम ने बैठक का संचालन किया। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive