Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महिला उद्यमिता से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️ विश्वविद्यालय में आयोजित गौर उत्सव मेले का दूसरा दिन

महिला उद्यमिता से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता 

▪️ विश्वविद्यालय में आयोजित गौर उत्सव मेले का दूसरा दिन



तीनबत्ती न्यूज : 22 अक्टूबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर के महिला क्लब द्वारा विश्वविद्यालय के आचार्य शंकर भवन में दो दिवसीय गौर उत्सव मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं सागर शहर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने मेले का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि  महिलाओं का उद्यमी होना समाज के लिए सुखद संकेत हैं. आत्मनिर्भरत भारत के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है. 

यह भी पढ़े : विश्वविद्यालय में गौर उत्सव मेले में उमड़ी भीड़, लोगों ने खरीदी मनपसंद वस्तुएं




उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टाल का निरीक्षण किया एवं वस्तुएं भी खरीदीं. मेले में दैनिक उपयोग की वस्तुएं, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, सजावट के सामान, मधुबनी पेंटिंग, लकड़ियों से बने हुए मंदिर, कोसा सिल्क साड़ी, हैंडमेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स, डिजाइनर आभूषण, शॉल, महिलाओं के वूलेन कपड़े, वाल डेकोरेशन की सामग्री, इन्डियन एवं वेस्टर्न एथनिक वीयर, मिट्टी के दीपक एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री के स्टाल लगे थे. लगभग सभी स्टाल महिलाओं द्वारा लगाए गये थे. विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवार जनों एवं शहरवासियों ने मेले में पहुंचकर अपने पसंद की सामग्री खरीदी.   

इस अवसर पर महिला क्लब की अध्यक्ष ओमिका सिंह, सरोज आनंद, अनुराधा उपाध्याय, अंजली भागवत, डॉ. कल्पना शर्मा, त्रिवेणिका रे, कीर्ति राज, अभिलाषा दुर्गवंशी, देवांशी उपाध्याय, सहित महिला समाज की सभी सदस्य उपस्थित रहे.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive