सुमित्र कथा सम्मान - पंकज स्वामी और सुमित्र काव्य सम्मान-विवेक चतुर्वेदी को ▪️ डॉ. सुमित्र स्मृति संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह २५ को

सुमित्र कथा सम्मान - पंकज स्वामी और सुमित्र काव्य सम्मान-विवेक चतुर्वेदी को

▪️ डॉ. सुमित्र स्मृति संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह २५ को


तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर ,2024

जबलपुर । प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार, 35 से अधिक साहित्यिक कृतियों के रचयिता, संस्कारधानी की सांस्कृतिक गरिमा के प्रतीक शब्द मनीषी डॉ. राजकुमार सुमित्र स्मृति समारोह का आयोजन पाथेय साहित्य कला अकादमी के तत्वावधान में 25 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 4 बजे से कला वीथिका में किया गया है।

यह भी पढ़ेशिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

पाथेय साहित्य कला अकादमी के महासचिव राजेश पाठक प्रवीण संरक्षक प्रतिनिधि डॉ. हर्ष तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि समारोह में प्रतिष्ठित कथाकार श्री पंकज स्वामी जनसम्पर्क अधिकारी विद्युत मंडल को सुमित्र कथा सम्मान एवं युवा कवि श्री विवेक चतुर्वेदी को सुमित्र काव्य सम्मान से अलंकृत किया जायेगा । सम्मान स्वरूप अलंकरण मानपत्र एवं पांच-पांच हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की जायेगी ।

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से ▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता

कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, अध्यात्म आदि विविध क्षेत्रों से डॉ. कृष्णकुमार दुबे, श्रीमती निर्मला तिवारी, श्री मथुरा जैन 'उत्साही', श्रीमती छाया त्रिवेदी, श्री यशोवर्धन पाठक श्री संतोष नेमा, डॉ. ज्योति बसंत मिश्रा, श्री प्रमोद कुशवाहा, शिप्रा सुल्लेरे, श्रीमती आरती नायक को सम्मानित किया जायेगा ।


ज्ञातव्य हो कि डॉ. सुमित्र ने सात दशकों से नगर के सांस्कृतिक गौरव को विस्तार दिया है। उनकी कृतियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया । डॉ. सुमित्र ने पीढ़ियों को मार्गदर्शन देकर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया है।पत्रकार वार्ता में डॉ. प्रवीण मिश्रा, अनिमेश शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी, राकेश श्रीवास की उपस्थिति रही ।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive