भक्तिभाव के साथ चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर घाट पर हुई गंगा आरती
सागर : स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से चकराघाट पर प्रारंभ की गई मां गंगा की आरती का आयोजन चकराघाट स्थित श्री विट्ठल मंदिर घाट पर विधायक शैलेंद्र जैन,नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति में किया गया । गंगा आरती में श्रद्धा,भक्तिभाव से विभिन्न वार्डों के नागरिक बच्चे एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित हुई । गंगा आरती के पूर्व नवरात्रि के उपलक्ष में शीतला माता मंदिर चकराघाट पर किया गया शेरनृत्य आकर्षण का केंद्र रहा ।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि नागरिकों की सहभागिता से झील एवं अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ एवं सुरक्षित कर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है,इस उद्देश्य के साथ ही प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही झील को जलकुंभी से मुक्त कर स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं ।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि चकराघाट पर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा तालाब को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए फूलमालाओं, आदि पूजन उपरांत विसर्जित करने वाली सामग्री डालने के लिए नाडेप पिट हौदियां बनाई गई है इन नाडेप हौदियों में ही पूजन सामग्री, फूलमालाएं आदि सामग्री डालें,इन नाडेप हौदियों की लगातार सफाई की जाती है।
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें