डा गौर विश्वविद्यालय: फार्मास्युटिकल साइंस विभाग के छात्र शिवम् को मिला ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ अवार्ड

डा गौर विश्वविद्यालय: फार्मास्युटिकल साइंस विभाग के छात्र शिवम् को मिला ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ अवार्ड


तीनबत्ती न्यूज : 10 अक्टूबर,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के फार्मेसी के शोध छात्र शिवम कुमार कोरी को ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन' का सम्मान प्राप्त हुआ है. जी एल ए विश्वविद्यालय, मथुरा, उत्तर प्रदेश के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च में आयोजित 'इनोवेशन्स इन केमिकल, बायोलॉजिकल और फार्मास्युटिकल साइंसेज (ICBPS-2024) में ZnO को एक प्रभावी नैनो-कैटालिस्ट के रूप में प्रयोग कर ‘नवीन नाइट्रोजन युक्त हेटेरोसाइक्लिक यौगिकों का सिंथेसिस: स्तन कैंसर के उपचार हेतु ट्युबुलिन प्रोटीन को लक्ष्य करना' विषय पर ऑरल प्रेजेंटेशन दिया.

इस प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वे सागर, मध्य प्रदेश के निवासी हैं और मेडिसिनल कैमिस्ट्री में प्रो. सुशील कुमार काशव एवम प्रो. अस्मिता गजभिये के मार्गदर्शन में अनुसंधान कर रहे हैं. अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को उन्होंने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार पाटिल, अपने मार्गदर्शक प्रो. सुशील कुमार काशव, विभाग के सभी शिक्षकों, और अपने माता-पिता को समर्पित किया है.


__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें